मारपीट कर 14 हजार रुपए कैश और मोबाइल लूटने वाले तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

शिप्रा ब्रिज के पास दिया था वारदात को अंजाम, कुछ ही घंटों में नीलगंगा पुलिस ने पकड़ा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शिप्रा ब्रिज के समीप गुरुवार को मारपीट कर १४ हजार रुपए और मोबाइल लूटने वाले आरोपियों को नीलगंगा पुलिस ने घटना के चंद घंटों के बाद ही गिरफ्त में ले लिया। आरोपियों से लूटी गई रकम और मोबाइल की बरामदगी के लिए पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि गुरुवार अलसुबह 5 बजे शिप्रा ब्रिज के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर एक शख्स से 14 हजार रुपए और दो मोबाइल लूट लिए थे। इसकी सूचना फरियादी ने नीलगंगा थाने में दी जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू की।

पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर सीसीटीवी फुटेज और बाइक क्रमांक एमपी १३ जेडपी २८२० के आधार पर पहचान करते हुए आरोपी प्रीतम पिता नवीन परिहार, निवासी सांदीपनि नगर, अभिषेक उर्फ छोटू पिता लक्ष्मण सिंह बैस, निवासी न्यू राजीव नगर और पीयूष पिता ज्ञानेश्वर जायसवाल निवासी सांदीपनि नगर को गिरफ्त में ले लिया। तीनों चिमनगंज थाना क्षेत्र के आदतन अपराधी हैं। इनसे लूटी गई रकम और मोबाइल्स की बरामदगी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

close