भाजपा विधायक का पुतला जलाने वाले पार्षद सहित तीन गिरफ्तार

उज्जैन। शनिवार को भाजपा विधायक का पुतला जलाने के मामले में रविवार को महाकाल थाना पुलिस ने एक कांग्रेस पार्षद सहित 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस ने बताया कि शनिवार को कार्तिक मेला ग्राउंड पर भाजपा विधायक अनिल जैन का पुतला जलाया गया था। रविवार को महाकाल थाना पुलिस ने मामले में कांग्रेस पार्षद छोटू उर्फ छोटेलाल पिता रामसिंह मंडलोई निवासी बंजारा बस्ती रणजीत हनुमान मंदिर के पास, सतीश पिता प्रहलाद मीणा निवासी कमल कालोनी, गणेश उर्फ शेरू पिता छगनलाल चौहान निवासी कमल कालोनी सहित 5 आरोपियों और उनके साथियों के खिलाफ धारा 191-2, 189-2, 189-3, 189-5 और 287 के तहत केस दर्ज किया।

पुलिस ने बताया कि मामले में पार्षद मंडलोई, सतीश मीणा और भूरू चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया उनके खिलाफ पूर्व से अलग अलग थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

Related Articles