15 लीटर जहरीली शराब के साथ तीन गिरफ्तार

महाकाल पुलिस ने की कार्रवाई
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत महाकाल पुलिस ने अलग-अलग जगह दबिश देकर जहरीली शराब ले जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर 15 लीटर शराब जब्त की। बुधवार को तीनों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
महाकाल पुलिस ने बताया कि मंगलवार को जहरीली शराब के अवैध परिवहन की सूचना मिली थी जिसके बाद तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई जिसमें अवैध जहरीली शराब का परिवहन करते हुए तीन आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रोहित पिता जनोई मोगिया (23) निवासी आनंदनगर ब्रिज के नीचे देवास,
हालमुकाम शंकराचार्य चौराहा, झुग्गी झोपड़ी उज्जैन, मुकेश पिता रोडूलाल बागरी (40) निवासी ग्राम दुरवाड़ा, मंदसौर और दिनेश पिता रामचंद्र मालवीय (38) निवासी माली मोहल्ला तराना, हालमुकाम मक्सी रोड, नीमनवासा के पास, गलपुरा, उज्जैन है। तीनों के कब्जे से 5-5 लीटर (कुल 15 लीटर) जहरीली शराब जब्त की गई। उन पर मप्र आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज बुधवार को कोर्ट में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।