Advertisement

जिनालय की वर्षगांठ पर तीन दिनी ध्वजारोहण महोत्सव शुरू

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन अवंती पाश्र्वनाथ तीर्थ के त्रिशिखरीय जिनालय के पांचवें वर्षगांठ महोत्सव प्रसंग पर तीन दिवसीय ध्वजारोहण महोत्सव 21 फरवरी से प्रारंभ हुआ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

गुरुदेव अवंति तीर्थोंधारक गच्छाधिपति भगवंत जिन मणिप्रभ सुरीश्वरजी के आशीर्वाद से 21 से 23 फरवरी तक महोत्सव मनाया जा रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक कुमार कोठारी के अनुसार महोत्सव की शुरुआत 21 फरवरी को पाश्र्वनाथ पंचकल्याणक पूजन के साथ हुई।

22 फरवरी को छोटा सराफा दादाबाड़ी का ध्वजारोहण होगा एवं 23 फरवरी को परमात्मा की ध्वजा प्रात: 8 बजे होगी। इसके पूर्व ढाबा रोड से वरघोड़ा ध्वजा लेकर प्रारंभ होगा होगा और दानी गेट स्थित श्री अवंति पाश्र्वनाथ मंदिर पहुंचेगा। जहां सुबह 10:30 बजे ध्वजारोहण होगा। अवंति पाश्र्वनाथ की मुख्य ध्वजा के लाभार्थी संघवी कुशल राज, उत्तमचंद, ललित कुमार गुलेच्छा परिवार बेंगलुरु हैं। चिंतामणि पाश्र्वनाथ की ध्वजा के लाभार्थी हीरालाल कुमार, विकास बडग़ांव जिला कोल्हापुर हैं तथा आदेश्वर दादा की ध्वजा के लाभार्थी मांगीलाल, जिनेंद्र, मनीष मालू परिवार सूरत हैं।

Advertisement

Related Articles