मंडी में तीन दिन का अवकाश, सन्नाटा पसरा

उज्जैन। चिमनगंज स्थित कृषि उपज मंडी में शनिवार से तीन दिन के अवकाश के चलते सन्नाटा पसरा रहा। एक दिन पहले ही शुक्रवार को मंडी समिति ने अनाउंसमेंट करवाकर किसानों को सूचना दे दी थी कि अवकाश के दिनों में उपज लेकर ना आएं। जिसके बाद शनिवार को मंडी सूनी-सूनी सी नजर आई। हालांकि, आलू-प्याज मंडी में नीलामी कार्य सामान्य दिनों की तरह चलता रहा। दरअसल, शनिवार को बैंकों का अवकाश, इसके बाद रविवार और सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के चलते मंडी में अवकाश रहेगा।

Related Articles