Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
गंभीर फुल...डेम के तीन गेट खोले
Monday, October 2, 2023
Homeउज्जैन समाचारगंभीर फुल...डेम के तीन गेट खोले

गंभीर फुल…डेम के तीन गेट खोले

शिप्रा का जलस्तर तेजी से बढ़ा

घाट डूबे शहर के चौराहे-कॉलोनियों में जल जमाव

जोरदार बारिश… गंभीर डेम में पानी की आवक जारी

गंभीर फुल…डेम के तीन गेट खोले

2000 एमसीएफटी पर कर रहे मैंटेन

उज्जैन। लगातार बारिश और इंदौर के यशवंत सागर के गेट खुलने से गंभीर डेम में पानी की आवक तेजी से हो रही है। डेम की क्षमता 2250 एमसीएफटी है। सुबह 6 बजे डेम का लेवल 2000 एमसएफटी से ऊपर होने लगा। तेजी से लगातार पानी की आवक बढऩे से गंभीर डेम के तीन तीन गेट 1 मीटर तक खोलना पड़े। गंभीर नदी के आसपास के गांवों में मुनादी करवाई है।

सावन ने दिखाया रंग, कभी तेज तो कभी धीमी होती रही वर्षा ने पानी की कमी को किया दूर…

उज्जैन। मंगलवार से अनवरत बारिश हो रही है। इससे गंभीर डेम रात से लबालब होने लगा था। डेम का लेवल मेंटेन करने के लिए सुबह 8 बजे से तीन गेट खोलना पड़े। लगातार पानी की आवक हो रही है। शिप्रा में भी बाढ़ आ गई है। छोटा पुल रात से डूबा है और इस पर से आवागमन बंद है।

DSC 0587 2 11zon

घाट पर बने मंदिर और शिप्रा का आरती द्वार भी जलमग्न हो गया है। शहर में सड़कें, चौराहे पानी में डूबे हुए हैं। इस सीजन में शहर में 23 इंच से अधिक बारिश हो चुकी हैं।

FF571010 B597 4BA8 83A3 0C2367A21A26

सुबह में बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से मालवांचल में झमाझम बारिश हो रही है। सोमवार से शुरू हुआ बारिश का दौर बुधवार दोपहर तक जारी है। इंदौर में हो रही जोरदार बारिश के कारण यशवंत सागर के गेट खोले जा रहे है। इससे गंभीर डेम में तेजी से पानी बढ़ रहा है।

DSC 0593 4 11zon

PHE के कार्यपालन यंत्री राजीव शुक्ला ने बताया कि डेम की क्षमता 2250 एमसीएफटी है। लेवल मेंटेन करने के लिए तीन गेट खोले गए हैं। डेम प्रभारी राजेंद्र चौबे ने बताया कि सुबह 6 बजे गेट नंबर 2,3 और 4 को 1-1 मीटर खोला गया था।

DSC 0604 8 11zon

इसके बाद भी लगातार पानी की आवक तेज होने से गेट नंबर 6 को दो मीटर तक खोलना पड़ा। सुबह 11 बजे गेट नंबर 1 को 2 मीटर खोल दिया गया है। पिछले साल सितंबर माह में डेम के गेट खोलने की स्थिति बनी थी।

सीजन में अब तक 23  इंच बारिश

मंगलवार दोपहर के बाद जोरदार बारिश हुई। मानसून की सक्रियता की कारण शहर और जिले में लगातार बरसात का दौर जारी है। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात में रह-रह कर हुई बरसात का दौर सुबह भी जारी रहा।

DSC 0602 7 11zon

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक मानसून की सक्रियता से बरसात का दौर बना रह सकता है। पिछले चौबीस घंटे में दो इंच से अधिक वर्षा हो चुकी है। इस सीजन में अब तक कुल 23 इंच वर्षा दर्ज की गई है। जबकि अभी वर्षाकाल का एक माह और शेष है।

WhatsApp Image 2022 08 10 at 10.30.58 AM 11 11zon

सड़कों पर इस तरह भर गया पानी

लगातार हो रही बारिश के कारण नाले-नालियां का पानी सड़कों तक आ गया। नईसड़क, केडी गेट चौराहा, ढाबा रोड, दानीगेट, हनुमान नाका, चामुंडा माता चौराहा, रेलवे स्टेशन के सामने सहित कई जगह सड़कों पर पानी भर गया है। इससे वाहन चालकों को आवागमन में भी परेशानी हो रही हैं।

WhatsApp Image 2022 08 10 at 10.30.56 AM 9 11zon

सीवरेज लाइन की खुदाई के कारण कई जगह पर सड़कें उबडख़ाबड़ हो गई है। इससे वाहन फंस रहे हैं। कई जगह गड्ढों में पानी भर गया है। कई कॉलोनियों और निचली बस्तियों में भी पानी भर गया है। सोमवार-मंगलवार की रात तेज बारिश के कारण लाल मस्जिद क्षेत्र में एक जर्जर मकान ढह गया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।

DSC 0598 6 11zon

डेम से पानी छोडऩे की सूचना दे रहे…

कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर गंभीर डेम गेट खोलने के पूर्व सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर नदी के डाउनस्ट्रीम में बनी हुई रेलवे के ब्रिज की सुरक्षा के लिए रेलवे एवं डाउनस्ट्रीम पर स्थित गांवों में पानी का लेवल बढऩे की सूचना बाढ़ नियंत्रण कक्ष व घटिया एसडीएम को दी गई है।

WhatsApp Image 2022 08 10 at 11.02.24 AM 14 11zon

साथ ही घटिया एसडीएम को मेलेश्वर के निकट करनावद पुलिया पर बेरिकेटिंग लगाने के लिए निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को गंभीर डेम देखने आने वालों को डेम की पाल पर जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाने के भी निर्देश दिए हैं।

WhatsApp Image 2022 08 10 at 11.02.24 AM 1 13 11zon

लोगों से अपील की है कि वे पुल-पुलियों पर बाढ़ का पानी होने पर वाहन से निकलने का प्रयास न करें। साथ ही ऐसे पुलों पर संबंधित बेरिकेटिंग कर चौकीदार तैनात करें। वहीं राजस्व अमले को क्षेत्र के सभी संभावित बाढग़्रस्त और जल जमाव वाले क्षेत्रों में निगाह रखने को कहा है।

WhatsApp Image 2022 08 10 at 10.30.59 AM 1 12 11zon

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर