Advertisement

सीहोर के लिए उज्जैन से तीन और ट्रेन चलाई

उज्जैन। सीहोर में कावड़ यात्रा कार्यक्रम व त्यौहारों के कारण होने वाली भीड़ की सुविधा के लिए रेलवे ने उज्जैन-भोपाल के बीच 3 और ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 6 अगस्त से शुरू हो गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन-भोपाल स्पेशल (09317) 8 अगस्त तक उज्जैन से दोपहर १.15 बजे चलकर शाम 5.45 बजे भोपाल पहुँचेगी। भोपाल-उज्जैन (09318) स्पेशल 8 अगस्त तक भोपाल से रात ९ बजे चलकर रात 1 बजे उज्जैन पहुंचेगी। ट्रेन का दोनों दिशाओं में तराना रोड, मक्सी, बेरछा, कालीसिंध, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।

9 अगस्त को नहीं चलेगी हेरिटेज ट्रेन
पातालपानी-कालाकुंड के बीच चलने वाली हेरिटेज ट्रेन 9 अगस्त को अपरिहार्य कारणों के चलते निरस्त रहेगी। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि इस ट्रेन के फेरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। आगामी सभी फेरे पूर्ववत निर्धारित समय सारणी और कोच संरचना के अनुसार ही संचालित किए जाएंगे। दरअसल, यह हेरिटेज ट्रेन पैसेंजरों को प्रकृति की हसीन वादियों की सैर करवाती है और बारिश में इसका सौंदर्य और बढ़ जाता है जिसके चलते यह हेरिटेज ट्रेन पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय भी है। हाल ही में इसे शुरू किया गया है जिसके बाद इसमें पैसेंजर्स की भारी भीड़ है।

Advertisement

पैसेंजर्स से कहा स्वच्छता को आदत में शामिल करें: स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल द्वारा उज्जैन में जांच शिविर लगाकर सफाई मित्रों की सेहत की जांच की गई। इसके अलावा प्रतिदिन मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा पैंसेजर्स और वेंडर्स को भी जागरुक किया जा रहा है कि सफाई को आदत बनाएं। इसके अलावा उन्हें गंदगी ना करने और डस्टबिन के सही उपयोग के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।

कोयंबटूर-जयपुर के बीच आज से ट्रेन

Advertisement

उज्जैन। त्योहारों पर अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने कोयंबटूर-जयपुर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 7 अगस्त से शुरू करने का निर्णय किया है। ट्रेन दोनों ओर से 5-5 फेरे लगाएगी।

कोयंबटूर-जयपुर स्पेशल (06181) 7 अगस्त, से 4 सितम्बर तक कोयंबटूर से प्रति गुरुवार को रात 2.30 बजे चलेगी तथा शुक्रवार दोपहर 13.25 बजे जयपुर पहुँचेगी। ट्रेन मंडल के रतलाम (03.05/03.15, शनिवार) बजे गुजरेगी। इसी तरह
जयपुर-कोयंबटूर स्पेशल (06182) 10 अगस्त से 7 सितम्बर तक जयपुर से प्रति रविवार को 22.05 बजे चलेगी तथा बुधवार को 8.30 बजे कोयंबटूर रेलवे स्टेशन पहुँचेगी।

Related Articles