Advertisement

चैकिंग कर रहे एसआई के साथ कार सवार तीन युवकों ने गाली-गलौज कर मारपीट की

पुलिस ने दर्ज किया शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण, तीनों पकड़ाए

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। दिल्ली में सोमवार शाम चलती कार में हुए धमाके के बाद उज्जैन भी अलर्ट पर है। इसी कड़ी में लोकमान्य तिलक तिराहे पर चैकिंग कर रहे नीलगंगा थाना के एसआई के साथ कार सवार तीन युवकों ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। जिन्हें बाद में पकड़ लिया। मामले में नीलगंगा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

सोमवार रात करीब 9 बजे माधव नगर रेलवे स्टेशन के बाहर लोकमान्य तिलक तिराहे पर नीलगंगा थाने में पदस्थ एसआई वेदप्रकाश पिता एमएल साहू (३८) निवासी पुलिस लाइन वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से एक कार वहां आई जिसे एसआई ने रोका चाहा तो उन्होंने उसमें सवार नागेश्वर सूर्यवंशी निवासी झारड़ा, सचिन प्रजापत निवासी तराना और राजेश सोलंकी निवासी महिदपुर ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए एसआई साहू के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और फिर जान से मारने की धमकी दी।

Advertisement

शराब पी रखी थी तीनों ने

दिल्ली में ब्लास्ट के बाद हम सोमवार रात करीब ९ बजे लोति तिराहे पर चैकिंग कर रहे थे। तभी अर्टिगा कार तेजी से यहां से गुजरी, उसे रोकना चाहा तो उसमें सवार तीनों युवक कहने लगे कि किस बात की चैकिंग, इसी बीच उन्होंने कार को रिवर्स ली और तेजी से तीन बत्ती चौराहे की ओर भागे जिन्हें पीछा कर तीन बत्ती चौराहे से पकड़ा। तीनों शराब के नशे में थे और पेशे से ड्राइवर हैं। उन्होंने हुज्जत करने हुए झूमाझटकी की जिसमें सेट भी गिर गया। उन्हें पकडक़र उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। (जैसा एसआई वेदप्रकाश साहू ने अक्षरविश्व को बताया)

Advertisement

इनका कहना : कार सवार काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे। एसआई वेदप्रकाश साहू ने रोका तो उन पर कार चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन वह हट गए जिससे बच गए। तीनों को पकड़ लिया है और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज किया है।
तरुण कुरील, टीआई, थाना नीलगंगा

 

Related Articles