हवा भरते समय टायर फटा, एक युवक की मौत

By AV News 1

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शांति पैलेस के पीछे स्थित चाय की होटल व हवा भरने की दुकान का संचालक ट्राली के टायर में हवा भर रहा था। पहिये में अधिक हवा भरने से टायर फट गया जिससे युवक गंभीर घायल हो गया। बीती रात उसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई।

गऊघाट पक्कापाला सांवराखेड़ी में रहने वाला शिवनारायण शांति पैलेस बायपास पर चाय की होटल व हवा भरने की दुकान संचालित करता था। पिछले दिनों वह दुकान पर ट्राली के टायर में हवा भर रहा था तभी टायर में अधिक हवा भरने से वह फट गया जिससे शिवनारायण गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे परिजन ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां बीती रात उसकी मृत्यु हो गई। नीलगंगा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।

Share This Article