पत्नी की प्रताडऩा से तंग आकर पति ने शराब में जहर मिलाकर पीया, इलाज के दौरान मौत

मृतक के पिता बोले- पत्नी ने तलाक का केस भी लगा रखा, ढाई साल से तंग कर रही थी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पत्नी की प्रताडऩा से तंग आकर पति ने बीती रात शराब में जहर मिलाकर पी लिया। घर पहुंचने पर उल्टियां होने लगी जिसके बाद उसे चरक ले जाया गया जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह माधवनगर पुलिस ने पीएम करवाया।
अलकापुरी निवासी २२ वर्षीय मृतक का नाम विशाल पिता लालूराम मालवीय है जो मूलत: आगर-मालवा जिले की बड़ौद तहसील के ग्राम गरबोड़ा का रहने वाला था और उज्जैन में परिवार के साथ रहकर मजदूरी करता था। उसके पिता लालूराम मालवीय ने बताया कि विशाल की शादी बड़ौद के कुछ ग्राम कदवाला की रहने वाली जस्सूबाई से हुई थी। दोनों के बीच अनबन के चलते वह करीब ढाई साल से मायके में रह रही थी। उसने विशाल के खिलाफ महिला थाने में शिकायत की थी और दोनों के बीच तलाक का केस भी चल रहा है।
हाल में जस्सूबाई ने फिर से महिला थाने में शिकायत की थी जिससे विशाल काफी परेशान था। मंगलवार रात करीब 10 बजे वह घर से बाहर गया और शराब में जहर मिलाकर पी लिया। घर पहुंचने पर उसे उल्टियां होने लगी जिसके बाद उसे तत्काल चरक अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान देर रात करीब 1.30 बजे उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह माधवनगर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पत्नी ज्यादा पढ़ी-लिखी
मृतक के पिता लालूराम ने बताया कि विशाल नौवीं तक पढ़ा-लिखा था और मजदूरी करता था, जबकि उसकी पत्नी जस्सूबाई १२वीं से भी ज्यादा पढ़ी-लिखी है। इसी के चलते उसने तलाक का केस किया। उसके पिता भी जस्सूबाई को विशाल के पास नहीं भेजना चाहते थे। उनका कहना था कि बेटी मजदूरी करने उज्जैन नहीं जाएगी। इन्हीं सब परेशानियों के चलते विशाल ने ऐसा जानलेवा कदम उठाया। बेटे की मौत पूरा परिवार सदमे में है और उनकी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं।









