चुनावी ड्यूटी से बचने को महिला बना, खुद को गर्भवती भी बताया

By AV News

हरियाणा में सरकारी टीचर का कारनामा

जींद। हरियाणा के जींद में एक ऐसा चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां चुनाव में ड्यूटी से बचने के लिए पुरुष टीचर को महिला टीचर बता दिया गया। साथ ही उसे गर्भवती भी करार दिया गया। फर्जीवाड़े में खुलासे के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा न केवल आश्चर्य प्रकट किया, बल्कि तुरंत प्रभाव से जांच बैठा दी। लोकसभा चुनाव को संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। इनमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से लेकर क्लास वन तक के अधिकारी भी शामिल होते हैं। कर्मचारियों के पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन
अधिकारी के अलावा एसएसटी, एफएसटी, वीडियो सर्विलेंस टीम, वीडियो वीविंग टीम, फ्लाइंग स्क्वायड अनेक टीमों में ड्यूटी होती है।

Share This Article