Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन समाचारआज अंगारिका चतुर्थी…चिंतामण गणेश और मंगलनाथ मन्दिर में श्रद्धालुओं की भीड़…

आज अंगारिका चतुर्थी…चिंतामण गणेश और मंगलनाथ मन्दिर में श्रद्धालुओं की भीड़…

उज्जैन। मंगलवार को सुबह से ही चिंतामण गणेश मंदिर सहित मंगलनाथ और अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है। चिंतामण गणेश मंदिर में भगवान का मनोहारी श्रृंगार किया गया है।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार आज अंगारिका चतुर्थी पर भगवान श्री गणेश और मंगलनाथ तथा अंगारेश्वर महादेव मंदिर में पूजन अर्चन करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। इधर आज सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन के लिये चिंतामण गणेश मंदिर पहुंच रहे हैंं। मंगलनाथ पर भी सुबह से लोग बड़ी संख्या में भगवान के दर्शन करने तथा भात पूजन के लिये जा रहे हैं।

अन्य मंदिरों में भी धार्मिक आयोजन हो रहे हैैं। उल्लेखनीय है कि मंगलनाथ तथा अंगारेश्वर मंदिर में प्रति मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु भात पूजा के लिये पहुंचते हैं। आज मंगलवार के दिन अंगारिका चतुर्थी आने से इसका महत्व और बढ़ गया है। यही कारण है कि भात पूजा के लिये सुबह से वहां श्रद्धालु पहुंचने लगे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर