Advertisement

आज महाशिवरात्रि की तैयारियों पर महाकालेश्वर मंदिर में होंगे फैसले

गर्भगृह में प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध का उठेगा मुद्दा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कर्मचारियों की बीमा राशि बढ़ाने के प्रस्ताव पर होगा मंथन

लड्डू प्रसाद की मात्रा सौ क्विंटल से अधिक करने पर होगा विचार

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। महाकाल मंदिर में अगले माह महाशिवरात्रि पर आने वाली भीड़ प्रबंधन को लेकर मंदिर प्रशासन महत्वपूर्ण फैसले लेगा। इस सिलसिले में आज शनिवार शाम प्रबंध समिति की बैठक बुलाई गई है, जिसमें गर्भगृह में प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध तथा कर्मचारियों की बीमा राशि बढ़ाने जैसे प्रस्तावों पर भी मंथन होगा। मंदिर से बिकने वाले लड्डू प्रसादी की संख्या एक क्विंटल से ज्यादा करने पर भी इसमें विचार होगा।

महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक शनिवार शाम 4 बजे मंदिर परिसर स्थित त्रिनेत्र सभागृह में होगी। कलेक्टर और मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नीरजकुमार सिंह, प्रशासक अनुकूल जैन, महापौर मुकेश टटवाल, प्रशासक सदस्य पं. राजेंद्र गुरु सहित समिति सदस्यों द्वारा महाशिवरात्रि की तैयारियों पर मंथन किया जाएगा। देशभर से आने वाले दर्शनार्थियों को जल्द दर्शन हो सके, इसकी व्यवस्था पर विचार किया जाएगा।

Advertisement

मंदिर परिसर में इसके लिए बनाई गई टनल के उपयोग पर निर्णय लिया जाएगा। टनल का निर्माण।पूरी तरह हो चुका है लेकिन अब इसमें सफेद वियतनामी संगमरमर से सजाने का काम अंतिम दौर में चल रहा है। शिवरात्रि के लिए मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा। मंदिर के कर्मचारियों की बीमा राशि एक लाख से ज्यादा बढ़ाने का प्रस्ताव भी इसमें रखा जा सकता है। इसके अलावा कर्मचारियों के लिए तैयार बीट सिस्टम लागू करने पर भी मंथन होगा।

लड्डुओं की बढ़ेगी संख्या

महाकाल मंदिर में इन दिनों रोज 40 क्विंटल लड्डू प्रसाद बनाई जा रही है। शिव नवरात्रि में इनकी संख्या बढ़ाकर डेढ़ सौ क्विंटल करने का है। लड्डू प्रसाद की कीमतों पर मंथन होगा, क्योंकि इनके निर्माण से मंदिर समिति को हर साल घाटा उठाना पड़ता है।

एयरपोर्ट जैसा टॉयलेट ब्लॉक तैयार, खुला नहीं
मंदिर परिसर में एयरपोर्ट जैसा आधुनिक और हाइजीनिक टायलेट ब्लॉक बनकर तैयार हो गया है, लेकिन यह अब तक आम दर्शनार्थियों के लिए खोला नहीं जा सका है। महाशिवरात्रि से इसे शुरू करने का निर्णय भी लिया जा सकता है।

Related Articles