भगवान महाकाल की छठी सवारी धूमधाम से निकली , छह स्वरूप में दिए दर्शन

श्रावण-भादौ मास की छठी सवारी निकली
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। इस श्रावण-भादौ मास के छटे सोमवार आज 25 अगस्त को बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर निकलें और छह स्वरूप में दर्शन दिए । पालकी में चंद्रमौलेश्वर,गजराज पर मन महेश, गरूड़ रथ पर शिव तांडव,नंदी रथ पर उमा महेश, डोल रथ पर होल्कर स्टेट का मुखारविंद तथा घटाटोप मुखारविंद रहे । पालकी अपरांह 4 बजे पूजन पश्चात नगर भ्रमण पर निकली ।वहीं बैतूल के गोण्ड जनजातीय के 50 से अधिक कलाकार ठाट्या नृत्य करते हुए साथ चलें।

कलेक्टर सह महाकाल मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष नीरजकुमार सिंह ने बताया कि सोमवार अपरांह कोटितीर्थ परिसर स्थित सभा मण्डप में बाबा महाकाल का पूजन,अभिषेक किया गया ।
यहां पर परंपरानुसार सशस्त्र पुलिस बल द्वारा भगवान को गार्ड ऑव ऑनर दिया गया । यहां से पुलिस बैण्ड की सुमधुर धुन पर बाबा नगर भ्रमण पर निकलें। पालकी के गजराज पर मन महेश,गरूड़ रथ पर शिव तांडव,नंदी रथ पर उमा महेश,डोल रथ पर होल्कर स्टेट का मुखारविंद तथा घटाटोप मुखारविंद रहें।
सवारी कोट मौहल्ला चौराहा, गुदरी, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होकर रामघाट पहुंची । पूरे मार्ग पर भक्तों द्वारा गुलाब के फूलों की पंखुरियों से जमकर वर्षा कर बाबा की अगवानी की गई । मार्ग में रंगोली भी बनाई गई । पालकी जब रामघाट पहुंचेगी तो परंपरानुसार यहां पर मां शिप्रा का पूजन किया गया वहीं बाबा महाकाल का मां शिप्रा के जल से अभिषेक किया गया । यहां से पालकी पुन: मंदिर रवाना हुई ।








