Advertisement

आज शहर में दो रथयात्राएं : इस्कॉन की रथयात्रा में दो लाख की पोशाक पहनेंगे भगवान जगन्नाथ, डमरू वादन से होगा स्वागत

भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलराम देंगे भक्तों को दर्शन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

दोपहर 3 बजे से शुरू होगी खाती समाज की रथयात्रा

 

इस्कॉन की रथयात्रा में सीएम डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। आज दोपहर दो बजे इस्कॉन कृषि मंडी आगर रोड और खाती समाज दोपहर तीन बजे भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा कार्तिक चौक से निकालेगा। इस्कॉन की रथ यात्रा में 3 रथों पर बलरामजी, सुभद्राजी, जगन्नाथजी नगर भ्रमण पर निकलेंगे। भगवान जगन्नाथ दो लाख रुपए की पोखाक धारण करेंगे। इस्कॉन की रथ यात्रा में सीएम डॉ मोहन यादव भी शामिल होंगे। इस्कॉन की यात्रा मंडी चौराहा से प्रारंभ होकर चामुंडा माता चौराहा, टॉवर, तीन बत्ती चौराहा, देवास रोड होती हुई कालिदास अकादमी स्थित गुंडिचा पहुंचेगी।

कालिदास अकादमी परिसर में भव्य गुंडिचा मंदिर की स्थापना होगी। यहां पर सीएम मोहन यादव शाम को रथ यात्रा की आरती कर भगवान का आशीर्वाद लेंगे। भव्य रथ यात्रा में झांकियां, घोड़े, हाथी, बैलगाड़ी, लाइव प्रसारण वैन एवं नृत्य मंडलियों के साथ आकर्षण का केंद्र रहेगी। ड्रोन से पुष्प वर्षा होगी, डमरू वादन टीम यात्रा का स्वागत करेगी। यात्रा में शामिल रथों की ऊंचाई 21 से 25 फीट तक होगी।

Advertisement

नगर के प्रमुख मार्गों पर सत्कार मंच, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां अहीर, गोंड व कोरकू जनजातीय नृत्य करते चलेंगे। इस्कॉन मंदिर का सांस्कृतिक पर्व 27 जून से 5 जुलाई तक मनाया जाएगा। प्रतिदिन आरती, कथा, कीर्तन, प्रसाद वितरण व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। मैथिली ठाकुर सहित राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों की प्रस्तुति होंगी। भगवान 7 दिनों तक गुंडिचा मंदिर में विश्राम करेंगे, 5 जुलाई को वापसी रथ यात्रा निकाली जाएगी। इसी प्रकार खाती समाज की रथ यात्रा भी विशाल पैमाने पर निकाली जाएगी। बड़े रथों पर भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा जी विराजमान होंगी। समाज ने यात्रा को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की है।

आज रात 9 बजे तक पुराने शहर में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
उज्जैन। शहर में भगवान जगन्नाथ की दो भव्य रथ यात्राएं निकाली जाएंगी। इन यात्राओं में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। यात्राओं को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने पुराने शहर में दोपहर बाद से रात 9 बजे तक विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी और कई स्थानों पर रूट डायवर्ट किए गए हैं।

इस्कॉन की रथयात्रा के लिए

रूट: बीमा चौराहा, कोयला फाटक, चामुंडा माता मंदिर चौराहा, देवासगेट, चामुंडा मंदिर, फ्रीगंज ब्रिज, टॉवर चौक, इंदिरा प्रतिमा, तीन बत्ती चौराहा, पुलिस ऑफिसर्स मैस, उज्जैन पब्लिक स्कूल, मुंगी चौराहा, भरतपुरी तिराहा से इस्कॉन टर्निंग और इस्कॉन मंदिर पर समापन ।

इस यात्रा के दौरान चार पहिया वाहनों की आवाजाही यात्रा मार्ग पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। दो और तीन पहिया वाहन केवल रोड के दाहिने हिस्से से दोनों ओर से आ-जा सकेंगे। आवश्यकता पडऩे पर यातायात पूरी तरह से बंद किया जा सकता है।

पार्किंग व्यवस्था: यहां पार्क करें वाहन

इंदौर एवं देवास की ओर से आने वाले वाहन आस्था गार्डन तिराहा, बायपास, चिंतामण ब्रिज, भूखी माता, कार्तिक मेला ग्राउंड पार्किंग का उपयोग कर सकते हैं। आगर एवं मक्सी रोड की ओर से आने वाले वाहन खाक चौक, अंकपात, पीपली नाका, जूना सोमवारिया, चक्रतीर्थ , कार्तिक मेला ग्राउंड पार्किंग उपयोग कर सकते हैं?

खाती समाज की रथयात्रा के लिए

यात्रा प्रारंभ: दोपहर 3 बजे, खाती समाज मंदिर, कार्तिक चौक।

रूट: कार्तिक चौक, गणगौर दरवाजा, दानीगेट, ढाबा रोड, कमरी मार्ग, टंकी चौक, तेलीवाड़ा चौराहा, कंठाल चौराहा, सतीगेट, छत्रीचौक, श्री गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, पानदरीबा, सिद्ध हनुमान मंदिर, जगदीश मंदिर पर समापन।

यात्रा समापन: रात 8 बजे।

नो व्हीकल जोन: इन मार्गों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध।

छोटी रपट से महाकाल घाटी की ओर: दानीगेट, गणगौर दरवाजा, हरिफाटक , दौलतगंज, तोपखाना, लोहे का पुल पर चार और तीन

पहिया वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित

हरसिद्धि पाल से गुदरी चौराहा की ओर: चार और तीन पहिया वाहन प्रतिबंधित

रामानुजकोट से गणगौर दरवाजा की ओर: सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित

डायवर्ट रूट: यह रास्ता लें वाहन चालक और तीन और चार पहिया वाहन शंकराचार्य चौराहा से शहर की ओर जाना चाहें तो वे जूना सोमवारिया, पत्ती बाजार, केडी गेट, भार्गव रोड, निकास चौराहा, बियाबानी होकर शहर की ओर जा सकते हैं।

कृपया यात्रा मार्ग पर वाहन न ले जाएं
असुविधा से बचने के लिए शहरवासी दोपहर बाद से रात 8 बजे तक यात्रा मार्गों पर वाहन ले जाने से बचें। यदि आवश्यक हो, तो वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। – दिलीपसिंह परिहार, डीएसपी, ट्रैफिक

Related Articles