कल 100 साल के होंगे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गांधीवादी प्रेमनारायण नागर

कालिदास अकादमी संकुल में होगा सम्मान
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। लंबा कद, तेजी से भरते लंबे-लंबे डग, दमकता चेहरा, सफेद कुर्ता-पाजामा और गांधी जैकेट के साथ ९९ साल की उम्र में भी तीखे तेवर रखने वाले गांधीवादी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और सीनियर जर्नलिस्ट प्रेमनारायण नागर बुधवार को १००वें वर्ष में प्रवेश करेंगे। उनके 100वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए दोपहर २.३० बजे महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ और ज्ञानतीर्थ सप्रे संग्रहालय ‘शब्द साक्षी अभिनंदन समारोह’ करेगा। कालिदास अकादमी के पं.सूर्यनारायण व्यास संकुल सभागार में होने वाले आयोजन में शहर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहेंगे।
मूलत: शिवपुरी के रहने वाले प्रेमनारायण नागर विद्यार्थी जीवन से ही स्वाधीनता आंदोलन से जुड़े और आजादी के बाद पत्रकारिता को मिशन बनाया। संयोजक अरविंद श्रीधर ने बताया समारोह में सम्राट विवि के कुलगुरु डॉ. अर्पण भारद्वाज, पाणिनि विवि कुलगुरु डॉ. शिवशंकर मिश्र, पद्मश्री डॉ भगवतीलाल राजपुरोहित, डॉ. शिव चैरसिया तथा श्रीराम तिवारी सारस्वत अतिथि होंगे। वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर श्री नागर को सम्मानपत्र, शॉल, कलम और चरखा भेंट कर सम्मान किया जाएगा। नागर के संस्मरणों की लिखित पुस्तक ‘सफरनामा’ तथा ‘आंचलिक पत्रकार’ और ‘कर्मवीर’ के विशेषांकों का विमोचन भी इस मौके पर होगा। श्रीधर ने कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील शहर के प्रबुद्धजनों से की है।










