कल सीएम लॉन्च करेंगे आयुष्मान चैटबॉट, मोबाइल पर मर्ज का डाटा

आयुष्मान योजना में बड़ी सुविधा: चैटबॉट बताएगा कहां-कैसा इलाज है, कितनी लिमिट बची
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को आस्क आयुष्मान चैटबॉट लॉन्च करेंगे। इसे लोगों की सुविधा के लिए तैयार किया गया है। इस चैटबॉट से आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इलाज, अस्पताल, लिमिट और ट्रांजेक्शन की जानकारी उनके मोबाइल पर आ जाएगी। मरीजों को अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ‘Ask Ayushman’ नामक चैटबॉट को मुख्यमंत्री प्रशासन एकेडमी में लॉन्च करेंगे। यह चैटबॉट 24 घंटे काम करेगा। कार्यक्रम में 70 साल से अधिक उम्र के 8 लाख बुर्जुगों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे।
आपके नजदीकी अस्पताल का रास्ता भी बताएगा
आस्क आयुष्मान चैटबॉट में यह सुविधा
गूगल मैप से नजदीकी अस्पताल का पता बताएगा
आस्क आयुष्मान चैटबॉट 24 घंटे सातों दिन काम करेगा
सुनने में असमर्थ लोगों के लिए टेक्स्ट-टू-स्पीच फीचर भी रहेगा
उज्जैन में कार्डधारियों की संख्या 1.21 लाख
मप्र में 4.37 करोड़ अस्पताल जाने से पहले मिलेगी पूरी जानकारी
हिंदी-अंग्रेजी भाषा में काम करेगा: मरीजों को अस्पताल जाने से पहले ही इलाज से जुड़ी पूरी जानकारी देगा। चैटबॉट वॉट्सएप जैसे इंटरफेस पर चलेगा। हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में काम करेगा।
कहां कौन सा इलाज होता है पता चलेगा: सुनने में असमर्थ लोगों के लिए टेक्स्ट-टू-स्पीच फीचर भी रहेगा। चैटबॉट बताएगा आसपास कौन-कौन से आयुष्मान अस्पताल हैं। कहां-कौन सा इलाज होता है।
कितना इलाज हो चुका, पता चलेगा: गूगल मैप से अस्पताल तक का रास्ता भी मिलेगा। कार्डधारक यह भी देख सकेंगे कि अब तक कितना इलाज हो चुका है और कितनी लिमिट बची है।
डिजिटल वॉलेट भी: डिजिटल वॉलेट की सुविधा भी दी जाएगी। इसमें इलाज का पूरा लेनदेन का हिसाब मिलेगा। अब तक कितने रुपए खर्च हुए और कितनी राशि शेष है, यह भी पता चलेगा।
अंगदान करने वाले 32 परिवारों का सम्मान
भारतीय अंगदान दिवस पर रविवार को मुख्यमंत्री आर्गन डोनेशन करने वाले 32 परिवारों का सम्मान करेंगे। अंगदान पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन होगा। इसके साथ ही पीपीपी मोड पर 4 मेडिकल कॉलेज शुरू करने के लिए एमओयू साइन किया जाएगा। वहीं 70 साल की उम्र पार कर चुके आयुष्मान कार्ड धारियों को कार्ड भी वितरित किए जाएंगे।