कल प्रधानमंत्री भोपाल से शिप्रा नदी के घाट बनाने का करेंगे भूमिपूजन

दो मंत्रियों की उपस्थिति में शिप्रा नदी के घाट निर्माण का होगा भूमिपूजन
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
864 करोड़ रुपए से बनेंगे शिप्रा के सुंदर घाट
अंगारेश्वर मंदिर के सामने वाटर फ्रुफ डोम तैयार
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शिप्रा नदी पर 864 करोड़ की लागत से घाट और स्टॉपडेम बनाने के काम का भूमिपूजन शनिवार को अंगारेश्वर मंदिर के सामने होगा। समारोह में प्रभारी मंत्री गौतम टेट और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट उपस्थित रहेंगे। भोपाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे और भूमिपूजन करेंगे। अंगारेश्वर मंदिर पर समारोह की तैयारियां चल रही हैं। जल संसाधन विभाग की नमामि शिप्रे परियोजना इकाई ने 150 फीट लंबा और 60 फीट चौड़ा वाटर प्रूफ डोम बनाकर तैयार कर दिया है। इससे बारिश होने पर भी समारोह में खलल नहीं पड़ेगा। परियोजना इकाई के कार्यपालन यंत्री योगेश बिरला और प्रभारी मयंक परमार द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
प्रभारी मंत्री आज करेंगे निरीक्षण
प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल आज सारंगपुर और तराना होते हुए उज्जैन आएंगे और अंगारेश्वर मंदिर पर भूमिपूजन समारोह की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस पर ही करेंगे।
एक रात में तैयार हो गया डोम
अंगारेश्वर मंदिर के सामने डोम एक रात में जयपुर के कारीगरों ने तैयार कर दिया। गुरुवार सुबह टेंट का सामान आया और शाम को काम शुरू किया गया। सुबह डोम बनकर तैयार दिखाई दिया।