इनोटेक इंजीनियरिंग कंपनी के दो प्रोप्रायटर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
उज्जैन। खदान का काम करने वाले युवक ने क्रेशर मशीन के पार्ट्स ऑनलाइन ऑर्डर किए। कंपनी ने उससे एडवांस में 35 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवाए लेकिन पाटर््स की डिलेवरी नहीं की। शिकायत की जांच के बाद माधव नगर थना पुलिस ने कंपनी के दो प्रोप्राइटर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि अलखधाम नगर में रहने वाले अभिनव पारेख पिता वीरेन्द्र कुमार पारेख ने महाराष्ट्र की इनोटेक इंजीनियरिंग कंपनी से मशीनों के पार्ट्स ऑर्डर किए थे। वर्ष 1 अक्टूबर 2022 से 5 अक्टूबर 2024 के बीच उसने आरटीजीएस के जरिए कंपनी को 35 लाख रुपए का भुगतान भी किया लेकिन कंपनी ने आर्डर के मुताबिक पार्ट्स सप्लाय नहीं किए। कंपनी के प्रोप्रायटर सलीम पड़ी और जस्मीता साहू निवासी पालघर महाराष्ट्र से उसने बार-बार संपर्क किया लेकिन उक्त लोग टालते रहे। परेशान होकर अभिनव ने माधव नगर थाने में उनके खिलाफ शिकायती आवेदन दिया जिसकी जांच के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।