शादी से 4 दिन पहले घर छोडक़र भाग गई किशोरी
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बदनावर थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी शादी होने के 4 दिन पहले मौसी के घर खरीदी के लिए जाने का कहकर बडऩगर से लापता हो गई। परिजन ने उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने उसे मोबाइल लोकेशन से तलाश कर वन स्टॉप सेंटर भेज दिया।
टीआई अशोक पाटीदार ने बताया कि बदनावर के ग्राम करोता में रहने वाली किशोरी की 16 अप्रैल को शादी थी। इससे कुछ दिन पहले वह खरीदी का बहाना बनाकर बडऩगर की शिक्षक कॉलोनी में रहने वाली मौसी के घर आ गई। यहां से किशोरी 12 अप्रैल को लापता हो गई। किशोरी 12 वीं तक शिक्षित है और मोबाइल अपने पास रखती थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और उसके मोबाइल को ट्रेकिंग पर डाला। इधर पुलिस के सामने परिजन ने एक युवक पर शंका जाहिर की तो युवक को पुलिस ने थाने में बैठा लिया। किशोरी की मोबाइल लोकेशन इंदौर में मिली। थाने से एसआई चांदनी पाटीदार, प्र.आर. हेमराज खरे, साइबर सेल के राजपाल सिंह चंदेल सहित अन्य टीम को इंदौर रवाना किया गया।
बार-बार बंद कर रही थी मोबाइल
पुलिस टीम को किशोरी की इंदौर में लोकेशन तो मिल रही थी लेकिन वह बार-बार अपना मोबाइल बंद कर रही थी। वहीं दूसरी ओर जिस युवक पर परिजन ने शंका जाहिर की थी उसे थाने में बैठाकर पूछताछ की गई तो उसने इंदौर जाने की बात स्वीकार की थी।
राजवाड़ा के पास घूमते मिली
इंदौर में किशोरी की तलाश कर रही पुलिस टीम को उसकी लोकेशन राजवाड़ा क्षेत्र में मिली, तब तक किशोरी को यह पता चल चुका था कि पुलिस उसका पीछा कर रही है। घेराबंदी के बाद पुलिस ने किशोरी को दस्तयाब किया और बडऩगर थाने लेकर आई।
युवक से शादी नहीं करना चाहती थी
पुलिस को पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसके परिजन जिस युवक से शादी करना चाहते थे उसे वह पसंद नहीं करती थी और उससे शादी भी नहीं करना चाहती थी। इस कारण बडऩगर में मौसी के घर से बस में बैठकर इंदौर चली गई। यहां गणेश मंदिर के पास उसे 2000 रुपए प्रतिमाह पर किराए का मकान भी ले लिया था।
बालिग होने में 3 माह बाकि
पुलिस ने बताया कि किशोरी को तलाश करने के बाद उसके थाने में बयान दर्ज किए और परिजन को सूचना दी लेकिन परिजन ने उसे साथ ले जाने से इंकार कर दिया वहीं किशोरी भी परिजन के साथ घर जाना नहीं चाहती थी इस कारण उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। उसके बालिग होने में 3 माह बाकि हैं। वहीं शंका में जिस युवक को थाने में बैठाया था उसे भी छोड़ दिया गया है।