Advertisement

तिरुपति के साथ रामेश्वरम मदुरई, कन्या कुमारी और त्रिवेंद्रम की सैर करेंगे टूरिस्ट

दक्षिण की यात्रा करवाएगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। रेलवे एक बार फिर यात्रियों को दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाने जा रही है जिसके लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन चलाई जाएगी जो ५ जुलाई को इंदौर से रवाना होगी। यह ट्रेन यात्रियों को तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम के खूबसूरत स्थानों की सैर करवाएगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) इस ट्रेन का संचालन करेगा। इस ट्रेन में तीन श्रेणी रहेगी जिसमें स्लीपर के साथ सेकंड और थर्ड एसी शामिल होगा।

इसके अलावा इसमें एल-एचबी कोच लगाए गए हैं। इस टूर में यात्रियों को ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सडक़ मार्ग और बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार ठहरने की व्यवस्था, टूर एस्कॉर्ट्स, ट्रेवल इंश्योरेंस, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल रहेगी। टूर पर जाने के लिए पैसेंजर आईआरसीटीसी की वेबसाइट 222.द्बह्म्ष्ह्लष्ह्लशह्वह्म्द्बह्यद्व.ष्शद्व पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement

यह रहेगा किराया
10 दिन और 9 रातों के इस टूर के लिए स्लीपर का किराया १८ हजार रुपए प्रति पैसेंजर रहेगा। इसी तरह थर्ड एसी के लिए 29,500 रुपए और सेकंड एसी के लिए 38,500 रुपए हर पैसेंजर को खर्च करना होंगे।

यह रहेंगे बोर्डिंग पॉइंट
इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल एवं नागपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी जहां से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे।

Advertisement

Related Articles