ट्रैक साइड सेफ्टी फेंसिंग का काम शुरू, बढ़ेगी ट्रेनों की स्पीड़

रेलवे ट्रैक पर जानवरों की आवाजाही रुके, रेलवे और किसानों को नहीं होगा नुकसान
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। यात्रियों की सुविधा के साथ ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने और सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए रेलवे लगातार काम कर रहा है। इसी कड़ी में रतलाम मंडल द्वारा ट्रैक साइड फेंसिंग (बाउंड्रीवॉल/सेफ्टी फेंसिंग) का काम तेजी से किया जा रहा है।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के पीआरओ मुकेश कुमार ने बताया कि इस काम को दो अलग-अलग रूपों में किया जा रहा है। रतलाम मंडल का नागदा-गोधरा रेलखंड, मुंबई-दिल्ली सेमी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसे मिशन रफ्तार के अंतर्गत 160 किमी प्रतिघंटा की स्पीड के मुताबिक विकसित किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत ट्रेनों की स्पीड बनाए रखने और रेलवे ट्रैक पर पशुओं के आने से होने वाले नुकसान को रोकने के उद्देश्य से नागदा-गोधरा रेलखंड के चिह्नित स्थानों पर लगभग 98 किलोमीटर रेलखंड को बाउंड्रीवॉल से सुरक्षित करने का काम शुरू किया था जिसे पूरा कर लिया है।
इससे ना केवल ट्रेनों का परिचालन सुरक्षित हुआ है बल्कि पशुमालिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हुई। इसके अलावा रतलाम मंडल के चंदेरिया-मंदसौर, मंदसौर-रतलाम, मंदसौर-इंदौर, इंदौर-डॉ. अंबेडकर नगर-खंडवा, नागदा-भोपाल और उज्जैन-देवास-इंदौर रेलखंडों के चिह्नित लोकेशनों पर सेफ्टी फेंसिंग/बाउंड्रीवॉल निर्माण का काम शुरू कर दिया है। इन रेलखंडों में कुल करीब 501 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में बाउंड्री वॉल का निर्माण प्रस्तावित है। पिछले वर्ष के दौरान करीब 127 किलोमीटर क्षेत्र में बाउंड्रीवॉल का निर्माण किया जा चुका है, जबकि वर्ष 2025-26 में अब तक लगभग 80 किमी क्षेत्र में बाउंड्रीवॉल का निर्माण पूरा किया जा चुका है।
ट्रैक पर जानवरों की आवाजाही रुकेगी
इंदौर-देवास-उज्जैन-भोपाल रेलखंड पर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण खंड पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाउंड्रीवॉल निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है। सभी चिह्नित क्षेत्रों में बाउंड्रीवॉल निर्माण होने से रेलवे ट्रैक पर पालतू एवं जंगली जानवरों की आवाजाही रुकगी, ट्रेनें बिना रुके अपने अधिकतम स्पीड से चलेंगी, ट्रैक के आसपास के किसानों के पशुधन का नुकसान बचेगा, ट्रेनें संरक्षित होकर चलेंगी जिससे समय में भी सुधार होगा और पैसेंजर निर्धारित समय में अपने गंतव्य स्टेशन तक पहुंच सकेंगे।









