Sunday, December 10, 2023
Homeउज्जैन समाचारट्रेक्टर चालक ने बाइक को टक्कर मारी

ट्रेक्टर चालक ने बाइक को टक्कर मारी

दंपत्ति सहित चार वर्ष का बालक घायल…

उज्जैन। पलसोड़ा-मकड़ावन रोड़ पर बाइक से जा रहे दंपत्ति और उनके 4 वर्ष के बालक को टक्कर मारकर ट्रेक्टर चालक ने घायल कर दिया। ट्रेक्टर चालक ही उन्हें अस्पताल लेकर गया और भर्ती कराने के बाद भाग गया। इंगोरिया पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि सोनू पिता बाबूलाल 24 वर्ष निवासी महिदपुर अपनी पत्नी बसंताबाई, बेटे नमन 4 वर्ष के साथ बाइक से पलसोड़ा-मकड़ावन रोड़ से जा रहा था तभी शाम 5 बजे ट्रेक्टर चालक ने अपना वाहन लापरवाही से चलाते हुए सोनू की बाइक में जोरदार टक्कर मारी।

दुर्घटना में दंपत्ति सहित उनका बालक घायल हुए। ट्रेक्टर चालक स्वयं उन्हें अस्पताल लेकर गया जहां डॉक्टर ने नमन को गंभीर चोंट आने पर भर्ती कर लिया। यहां से ट्रेक्टर चालक अपना वाहन लेकर भाग गया। सोनू ने दो दिन तक उसकी तलाश की और ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 68 ए 5112 के आधार पर उसका नाम जितेन्द्र पिता शंकरसिंह निवासी जमालपुरा सामने आया। सोनू ने थाने पहुंचकर उसके खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर