अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। महाशिव रात्रि पर्व पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इससे यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा। 25, 26 एवं दिनांक 27 फरवरी को यातायात को सुगम बनाने के लिए डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था तय कर दी गई है।
डायवर्सन एवं पार्किंग प्लान
इन्दौर, देवास एवं मक्सी तरफ से आने वाले वाहन हरिफाटक चौराहा होते हुए जंतर-मंतर लालपुल टर्निंग से होकर कर्कराज पार्किंग मे चार पहिया वाहन एवं कलोता समाज पार्किंग मे दो पहिया वाहन पार्क कर सकेंगे। यहां वाहनों की संख्या बढ़ती है तो हरिफाटक हाट बाजार, मन्नत गार्डन एवं एम्पीरियल होटल के पीछे की पार्किग में वाहन पार्क कराए जाएंगे। यदि अंदर की सभी पार्किंग भर जाती है तो इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। इसके अतिरिक्त प्रशांतिधाम चौराहा के पास मैदान में इंमरजेंसी पार्किंग की जाएगी।
बडऩगर से आने वाले वाहन मोहनपुरा ब्रिज के नीचे से मुरलीपुरा के पास कृषि उपार्जन केंद्र मैदान एवं भैरूपुरा तिराहे के पास सडक़ के दोनों पार्क किए जाएंगे।
नागदा की ओर से आने वाले वाहन साड़ू माता की बावड़ी, कुत्ता बावड़ी टर्निंग से रातडिय़ा रोड से राठौर क्षत्रिय तेली समाज मैदान में पार्क होंगे।
आगर से आने वाले वाहनों को मकोडिय़ा आम चौराहा से खाकचौक से जाट धर्मशाला से होते हुए जूना सोमवारिया कार्तिक मेला मैदान में पार्क कराए जाएंगे।
आगर से आने वाली बसों एवं बड़े वाहनों को चौपाल सागर से उन्हेल नाका से कुत्ता बावड़ी होते हुए मुरलीपुरा कृषि उपार्जन केंद्र मैदान मे पार्क कराए जाएंगे।
मक्सी से आने वाले वाहनों को पांड्याखेड़ी से पाइप फैक्ट्री, इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहा से हरिफाटक, मन्नत गार्डन एवं इम्पिरियल होटल के पीछे की पार्किंग मे पार्क कराए जाएंगे। यहां से दर्शनार्थी सवारी बसों से महाकाल मंदिर के लिए जाएंगे।
वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र / मार्ग
25 को शाम 4बजे बजे समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे
हरिफाटक टी से महाकाल घाटी चौराहा की ओर वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
हरिफाटक टी से इंटरपिटीशन की तरफ वाहनों का प्रवेष पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा ।
जंतर-मंतर से जयसिंहपुरा, चारधाम पार्किंग की ओर वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
शंकराचार्य चौराहे से नृसिंहघाट तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।
शंकराचार्य चौराहे से दानीगेट की तरफ वाहनों का प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा ।
भूखी माता टर्निंग से नृसिंहघाट की तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा ।
दौलतगंज से लोहा पुल की तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
कंठाल चौराहे से छत्री चौक तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
तेलीवाड़ा से कमरी मार्ग तरफ वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।
दानीगेट से गणगोर दरवाजा हरसिद्धि पाल की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।
के डी गेट से कमरी मार्ग तरफ वाहनो का प्रवेष पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
भार्गव तिराहे से टंकी चौराहा तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।