पुलिस ने बनाया यातायात और पार्किंग के लिए प्लान

By AV NEWS

दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ी तो शहर से बाहर पार्क कराए जाएंगे वाहन

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:श्रावण और भादौ मास में शहर में देश भर से भगवान महाकालेश्वर के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर पुलिस द्वारा यातायात पार्किंग एवं डायवर्शन प्लान तैयार किया गया है। खास बात यह कि इमरजेंसी के दौरान भीड़ बढऩे की स्थिति में शहर की ओर आने वाले मार्गों पर वाहनों को पार्क कराने की अल्टरनेट प्लान भी तैयार किया गया है।

श्रावण माह दिनांक 22 जुलाई से भदौ मास के 2 सितम्बर तक महाकालेश्वर की सवारी और देशभर से शहर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अपेक्षा से ज्यादा रहने का अनुमान है। इसलिये पुलिस द्वारा पार्किंग तथा डायवर्शन प्लान तैयार किया गया है जो इस प्रकार है.

A महाकाल मंदिर प्रवेश मार्ग:-

श्रावण मास में महाकाल मंदिर प्रवेश व्यवस्था इंटरपिटीशन चौराहे पर महाकाल लोक गेट से होते हुये नंदी द्वार, मानसरोवर गेट होते हुये रहेगी। इसके अतिरिक्त 250 / रूपये शीघ्र दर्शन पास वाले दर्शनार्थियों का प्रवेश हरसिद्धी माता चौराहा होते हुये बड़ा गणेश मंदिर के पास गेट क्रमांक 04 से रहेगा ।

B पार्किग व्यवस्थाः-

1. इन्दौर, देवास एवं भोपाल की ओर से आने वाले दर्शनार्थी लालगेट से होते हुऐ हरिफाटक चौराहा पर निम्नानुसार पार्किंग में वाहन पार्किंग कर सकेंगें ।उसके बाद दर्शन के लिये हरिफाटक ब्रिज से होते हुये इंटरपिटीशन चौराहा, महाकाल लोक गेट तक पैदल जा सकेगें।

1. मन्नत गार्डन पार्किंग :- चार पहिया वाहनों की क्षमता 450

2. वांकड़कर ब्रिज पार्किग :- चार पहिया वाहनों की क्षमता- 400

3. हरिफाटक ब्रिज के नीचे पार्किंग चार पहिया वाहनों की क्षमता 400

2. उपरोक्त पार्किंग भर जाने पर हरिफाटक चौराहा से कचरा घर जंतर-मंतर लालपुल टर्निंग नृसिंहघाट टर्निंग से निम्न पार्किंग की ओर वाहनों को भेजा जायेगा ।

1. कर्कराज पार्किंग :- चार पहिया वाहनों की क्षमता 1000

2. भील समाज पार्किंग :- चार पहिया वाहनों की क्षमता 700

3. कलोता समाज :- दो पहिया वाहनों की क्षमता 2000

4. नृसिंहघाट पार्किंग :- चार पहिया वाहनों की क्षमता 250

3. उपरोक्त पार्किंग भर जाने के बाद उजड़खेडा चौराहा से मुरलीपुरा, शंकराचार्य चौराहा से वाहनों को कार्तिक मेला मैदान पार्किंग में भेजे जायेगें ।

4. बड़नगर, रतलाम, नागदा की ओर से आने वाले दर्शनार्थी अपने चार पहिया वाहन कार्तिक मेला ग्राउंड में पार्क कर सकेगें ।

5. आगर रोड़ से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन मकोड़ियाआम चौराहा, खाक चौक, जाट धर्मशाला, पिपलीनाका, जूना सोमवारिया से होते हुये कार्तिक मेला मैदान में जाकर पार्क कर सकेंगें ।

6. मक्सी रोड़ की ओर से आने वाले दर्शनार्थी पांड्याखेड़ी चौराहा, पाईप फैक्ट्री चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहे से होते हुये हरिफाटक चौराहे के पास पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगें।

C डायवर्सन प्लान / प्रतिबंधित मार्ग ( प्रत्येक सोमवार को सवारी निकलने के कारण दोपहर 12.00 बजे से)

1. बड़नगर, रतलाम, नागदा, मंदसौर एवं नीमच जाने वाले बड़े वाहन एवं बसें शांति पैलेस चौराहे से डायवर्ट रहेगें।

2. देवास गेट बस स्टैण्ड से भारी वाहन एवं बसें हरिफाटक टी एवं हरिफाटक चौराहे तरफ नहीं जा सकेंगें।

3. सभी प्रकार के वाहन हरिफाटक टी से बेगमबाग, कोट मोहल्ला एवं गोपाल मंदिर तरफ नहीं जा सकेंगें।

4. सभी प्रकार के वाहन दौलतगंज चौराहे से कोट मोहल्ला तरफ, तेलीवाड़ा चौराहे से दानीगेट तरफ, कार्तिक चौक से हरसिद्धी पाल तरफ नहीं जा सकेंगें ।

D व्ही.आई.पी. मार्ग (समस्त प्रोटोकॉल)

1. व्ही.आई.पी./प्रोटोकॉल के वाहन तीन बत्ती चौराहा से चामुण्डा माता चौराह, देवास गेट, गदापुलिया, हरिफाटक टी, बेगमबाग से सीमेटेंड मार्ग होकर भारत माता मंदिर पार्किंग में जा सकेगें ।

E इमरजेंसी प्लान

1. यदि अंदर की सभी पार्किंग भर जाती है तो इन्दौर, देवास की ओर से आने वाले वाहनों की इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में खडा कराया जायेगा ।

इंजीनियरिंग कॉलेज पार्किंग की पार्किंग भर जाने पर इन्दौर से आने वाले वाहनों की प्रशांतिधाम चौराहा के पास मैदान में पार्किंग कराया जायेगा ।

नोटः- आम जनता से अनुरोध है कि सावन मास में निम्नलिखित मार्गों को प्रयोग करने से बचें।

1. हरिफाटक चौराहे से गोपाल मंदिर तरफ एवं रेल्वे स्टेशन तरफ ।

2. दौलतगंज चौराहे से महाकाल घाटी की ओर ।

3. शंकराचार्य चौराहा छोटी रपट से दानीगेट, ढाबा रोड़, गोपाल मंदिर, कार्तिक चौक
तरफ ।

4. महाकाल घाटी चौराहे से चौबीस खंभा माता मंदिर, मराठा धर्मशाला से हरसिद्धी पाल तरफ एवं गुदरी चौराहे से पान दरीबा, कहारवाड़ी तरफ ।

Share This Article