यातायात पुलिस को अब दिखा कि फ्रीगंज में वाहन बेतरतीब खड़े हैं, अभियान चलाया

उज्जैन। फ्रीगंज क्षेत्र में यातायात पुलिस ने जब वाहनों को क्रेन से खिंचवाना और उठवाना शुरू किया जब लोगों को आश्चर्य हुआ। पुलिस ने इस क्षेत्र में अभियान चलाते हुए ६ कार और १५ मोटरसाइकिलें क्रेन से उठवाईं। इन्हें ने सिर्फ उठवाया गया बल्कि चालानी कार्रवाई भी गई। पुलिस के अनुसार सीएसपी दिलीप सिंह परिहार और विक्रम सिंह कनपुरिया के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन अधिकारियों ने क्षेत्र के व्यापारियों और नागरिकों से कहा कि पार्किंग के लिए जो स्थान तय किए गए हैं वहीं पर वाहन खड़े किए जाएं। गौरतलब हे कि पिछले कई महीनों से पुलिस के संज्ञान में लाया जा रहा था कि फ्रीगंज क्षेत्र में वाहन चाहे जहां खड़े किए जा रहे हैं। चौपाटी के आसपास बाइक के अलावा कारें इस तरह खड़ी की जाती हैं कि गोपाल मंदिर की ओर से आने वालों को पता नहीं चलता कि आगे रास्ता खुला है या नहीं। चारों तरफ वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। टॉवर के सामने वसावड़ा पेट्रोल पंप की तरफ जो डिवाइडर बना है आजकल वहां पर कारें खड़ी हो रही हैं।

Related Articles

close