उपराष्ट्रपति के आगमन से पहले बदल जाएगी यातायात व्यवस्था

By AV NEWS 1

दोपहर में देवासरोड का यातायात होगा डायवर्ट

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन।उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ 12 नवंबर को उज्जैन आएंगे। वह देवासरोड़ पुलिस लाइन हेलीपैड से कालिदास अकादमी के लिए जाएंगे और कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पुन: यहां लौटेंगे। इस दौरान वीवीआईपी मार्ग के यातायात को पुलिस द्वारा डायवर्ट किया जाएगा।

डीएसपी दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि उपराष्ट्रपति का दोपहर करीब 3 बजे पुलिस लाइन हेलीपेड पर आगमन होगा। यहां से वह कालिदास अकादमी जाएंगे।। कालिदास समारोह में शामिल होने के करीब 1 घंटे बाद वह पुन: इसी मार्ग से हेलीपैड आकर इंदौर प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम अनुसार उपराष्ट्रपति के आवागमन वाले मार्ग को निर्धारित समय से 30 मिनट पहले डायवर्ट किया जाएगा।

दोपहर 2.30 बजे भारी वाहन होंगे डायवर्ट: वीवीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर आस्था गार्डन, प्रशांति धाम, पाइप फैक्ट्री की ओर से आवागमन करने वाले भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।

ऐसा रहेगा रूट

मुंगी चौराहा से तरण ताल होकर पाइप फैक्ट्री की ओर जाने वाला ट्रैफिक नानाखेड़ा चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा होकर देवास, इंदौर जायेगा।

नानाखेड़ा चौराहा से भरतपुरी होकर देवास जाने वाले वाहन नानाखेड़ा चौराहे से महामृत्युंजय द्वार, इंजीनियरिंग कॉलेज होकर देवास, इंदौर की ओर जा सकेगा।

पाइप फैक्ट्री से भरतपुरी, मुंगी चौराहा की ओर जोन वाला यातायात पाइप फैक्ट्री से इंजीनियरिंग कॉलेज, महामृत्युंजय द्वार नानाखेड़ा चौराहा होकर तीन बत्ती की ओर जा सकेगा।

Share This Article