Advertisement

शाम 4 बजे से डायवर्ट होगा ट्रैफिक

ट्रैफिक डीएसपी बोले- तीन बत्ती से भरतपुरी की ओर जाने वाले मार्ग पर जाने से बचें

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। विजयादशमी (दशहरा) पर्व आज मनाया जा रहा है। दशहरा मैदान पर शाम को रावण के पुतले का दहन किया जाएगा जिसके लिए यातायात विभाग ने ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किए हैं जिसके पालन करने पर वाहन चालकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। व्यवस्था के मुताबिक 18 पॉइंट तय किए गए हैं जिन पर 21 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहेगी जो शाम 4  बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक तैनात रहकर यातायात के सुचारू संचालन की व्यवस्था संभालेंगे। हालांकि, कुछ स्थानों पर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा ताकि शहरवासियों के साथ वाहन चालकों को भी परेशानियों ना करना पड़े।

ट्रैफिक डीएसपी दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि तीन बत्ती चौराहे से देवास रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर भीड़ का दबाव अधिक रहेगा इसलिए वाहन चालक इस मार्ग का इस्तेमाल करने से बचें। इसके अलावा सुराना पैलेस की ओर जाने वाले वाहनों को भी डायवर्ट किया जाएगा। पुराने शहर में मकोडिय़ा आम और खाकचौक पर शाम 4 बजे से आम वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

Advertisement

इन पॉइंट्स पर व्यवस्था संभालेंगे जवान

ट्रैफिक व्यवस्था के मुताबिक संपूर्ण दशहरा मैदान व्यवस्था के प्रभारी सूबेदार इंद्रपाल सिंह रहेंगे। इसके अलावा सुराना पैलेस के सामने, गली नंबर 1 चाय की दुकान दशहरा मैदान गेट नंबर 2, सुराना पैलेस की ओर गली नंबर 2 और 3, दशहरा मैदान टी गेट के पास, वीआईपी पार्किंग, नेहरू उद्यान टर्निंग, नेहरू उद्यान टर्निंग उद्यान की ओर, पीजीबीटी कॉलेज, भरतपुरी, यूपीएस के सामने, ऑफिसर्स मैस के सामने, एलआईसी चौराहा, पुलिस कंट्रोल रूम/माधवनगर थाने के सामने, राजस्व कॉलोनी चौराहा, सांदीपनि चौराहा, दुर्गा प्लाजा और तीन बत्ती चौराहा पर जवान तैनात व्यवस्था संभालेंगे।

Advertisement

Related Articles