ट्रक और ऑटो की भिड़ंत
मध्य प्रदेश में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमे 4 लोगो की मौत हो गई . सीधी-रीवा के मध्य में मंगलवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें मौके पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ऑटो सवार लोगों में से चार लोगों को गंभीर घायल होने पर जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां एक बच्चे ने दम तोड़ दिया है.
मृतको की संख्या कुल चार हो गई है. बताया गया कि रीवा की ओर से रेत लोड करने खदान जा रहा हाइवा ट्रक बढ़ौरा के समीप सामने से यात्री सवार ऑटो को जोरदार ठोकर मार दिया.ऑटो में सवार यात्रियों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा वाहन की गति इतनी तेज थी कि ऑटो को ठोकर मारने के बाद उसमें सवार लोगों की तड़प-तड़प कर मौके पर जान चली गई. कारण यह की पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. तब-तक काफी समय लग चुका था, स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर घायलों को उपचार के लिए भेजा गया. लेकिन तब तक तीन लोग मौके पर ही दम तोड़ दिए थे.
पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा मृतकों के शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय लाया गया. परिजनों की उपस्थिति में शव का पीएम किया गया. इसके बाद नगर पालिका प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी मृतकों के शव को उनके गृह ग्राम भेजा गया.