Advertisement

MP में दर्दनाक सड़क हादसा,8 लोगों की मौत

अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरी बोलेरो

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

दमोह ज़िले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव घाट पुल के पास मंगलवार सुबह करीब 11 बजे एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

 

जानकारी के अनुसार, जबलपुर ज़िले के पौड़ी कटंगी गांव लौट रहे लोधी परिवार के लोग दो गाड़ियों से बांदकपुर दर्शन कर वापस आ रहे थे। इसी दौरान बोलेरो (एमपी 20 बीए 0152) अचानक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई और पलट गई। गाड़ी में 6 महिलाएं और 7 बच्चे सवार थे। अचानक हुई दुर्घटना के कारण किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

Advertisement

स्थानीय लोगों ने तुरंत 100 डायल और 108 एंबुलेंस को सूचना दी और खुद राहत बचाव में जुट गए, लेकिन तब तक पांच महिलाओं और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल सात बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दो और बच्चों ने दम तोड़ दिया।अब तक हादसे में कुल 8 लोगों की जान जा चुकी है — जिनमें पांच महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। चार घायल बच्चों की हालत नाज़ुक बनी हुई है, जिन्हें जबलपुर रेफर किया गया है।हादसे के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिला कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली।

Advertisement

Related Articles