Advertisement

उज्जैन से रतलाम जाने पर ट्रेन में लगेगा कम समय, एयरपोर्ट का रास्ता भी साफ

केंद्र सरकार ने मालवा क्षेत्र में परिवहन को मजबूत करने के लिए स्वीकृत किए रेल और एयर से जुड़े प्रोजेक्ट

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

हमारे लिए दो अच्छी खबर….

बुधवार को केंद्र सरकार से मालवा क्षेत्र के विकास के लिए दो अच्छी खबर आई। इनमें परिवहन सुविधाओं को पुख्ता करने पर जोर दिया गया। नागदा-रतलाम ट्रेक के 42 किलोमीटर हिस्से में तीसरी और चौथी लाइन बिछाई जाएगी। यह काम छह साल में पूरा होगा। इधर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी दे दी है। इस संबंध में प्रदेश के विमानन विभाग के साथ एग्रीमेंट साइन होने जा रहा है।

Advertisement

1800 मीटर रन वे का बनेगा एयरपोर्ट

प्रदेश विमानन विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच कल एग्रीमेंट

Advertisement

उज्जैन। सिंहस्थ 2028 से पहले उज्जैन में 1800 मीटर लंबे रनवे वाला एयरपोर्ट बनने की उम्मीद बढ़ गई है। मध्यप्रदेश विमानन विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच शुक्रवार को एग्रीमेंट के बाद काम आगे दौड़ सकता है। इसके लिए 200 एकड़ से अधिक जमीन लगेगी, लेकिन इसका अधिग्रहण होना बाकी है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं, जिसका अच्छा संकेत यह है कि विमानन विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी एग्रीमेंट करने जा रहे हैं। इस एग्रीमेंट के बाद जमीन अधिग्रहण पर दारोमदार रहेगा। करीब ढाई सौ एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए पत्र उज्जैन प्रशासन के पास पहुंच चुका है, लेकिन अभी जमीन अधिग्रहण होना बाकी है। मध्यप्रदेश विमानन विभाग के कमिश्नर चंद्रमौली शुक्ला ने अक्षरविश्व को बताया एयरपोर्ट में 1800 मीटर का रन वे होगा। इससे बड़े विमान लैंड हो सकेंगे। दिन और रात के समय विमानों की लैंडिंग भी हो सकेगी।

जमीन का अभी चयन होना है
प्रशासन को एयरपोर्ट अथॉरिटी से जमीन की आवश्यकता का पत्र मिल गया है। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने बताया जमीन अधिग्रहण के लिए पत्र मिला है। जमीन का अभी चिन्हांकन होना बाकी है। इसके बाद जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। दताना-मताना में आई तो अन्य जगह का भी चयन किया जा सकता है।

चिंतामन क्षेत्र में बने एयरपोर्ट
नया एयरपोर्ट चिंतामन गणेश मंदिर के आसपास बनाने पर भी प्रशासन को विचार करना चाहिए। इसका बड़ा फायदा यह होगा कि यहां से महाकाल मंदिर क्षेत्र जाना आना भी आसान होगा। देवास रोड पर एयरपोर्ट बनने से लोगों को एयरपोर्ट से सिंहस्थ क्षेत्र में आने के लिए ट्रैफिक को पार करना पड़ेगा।

Related Articles