बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन के बीच ट्रेनिंग, कॉपी चेकिंग में होगी देर

By AV News

रिजल्ट में देरी होगी, जिलों में 10वीं-12वीं की परीक्षाओं की कॉपियां हो रहीं चेक

अक्षरविश्व न्यूज भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू हो गया है। इसी बीच, लोक शिक्षण संचालनालय विभिन्न संभागों के शिक्षकों के लिए विषयवार ब्रिज कोर्स आयोजित करने जा रहा है। इसका सीधा असर कॉपी चैकिंग के काम पर पड़ेगा। मंडल ने 13 मार्च से सभी जिलों में कॉपी चैकिंग का काम शुरू किया है। परीक्षा के दौरान ही कॉपी चेकिंग का मकसद यह है कि परीक्षा परिणाम मई मध्य तक घोषित किया जा सके। लेकिन, इसी बीच 16 से 18 मार्च तक जिलों के शिक्षकों के लिए ब्रिज कोर्स का आयोजन कर दिया।

जो कॉपी जांच रहे उनका प्रशिक्षण
ब्रिज कोर्स में उन शिक्षकों को शामिल किया गया है जो बोर्ड परीक्षाओं की कॉपी जांच रहे हैं। अब मंडल के अधिकारियों का तर्क है कि जो शिक्षक कॉपी जांचने के काम में लगे हैं उन्हें ब्रिज कोर्स से मुक्त रखा जाना चाहिए। कॉपी जांचने में जिनकी ड्यूटी लगी है उनके लिए ब्रिज कोर्स बाद में भी आयोजित किया जा सकता है। ऐसे सैकड़ों शिक्षक हैं जो ब्रिज कोर्स करेंगे। ऐसे में सीधे तौर पर कॉपी जांचने का काम कम शिक्षक कर पाएंगे, जिससे मूल्यांकन भी धीमी गति से होगा।

अलग-अलग चरणों में मूल्यांकन
बोर्ड परीक्षाओं में कॉपियों की चैकिंग अलग-अलग चरण में आयोजित की जा रही है। जैसे-जैसे परीक्षाएं होती जा रही हैं उसी के हिसाब से कॉपियों की जांच का काम भी किया जा रहा है। इसे अप्रैल अंत तक या मई के प्रथम सप्ताह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन, यह तभी संभव है जब प्रमुख विषयों के शिक्षकों की उपलब्धता बनी रहे।

मंडल से कहा… प्रशिक्षण कार्य से मुक्त करें
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण भावना दुबे ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मंडल परीक्षा में पर्यवेक्षक या मूल्यांकन कार्य में लगे प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण अवधि तक मुक्त कर अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। संभागों के लिए भी ऐसे निर्देश जारी हो रहे हैं। मंडल अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा कार्य अत्यावश्यक सेवा है, जबकि विषयवार ब्रिज कोर्स बाद में भी हो सकता है। लोक शिक्षण असेसमेंट सेल के अधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के पालन की बात कही, लेकिन स्वीकारा कि इससे मूल्यांकन प्रभावित होगा।

Share This Article