नीमच-रतलाम खंड में दोहरीकरण कार्य से ट्रेनें प्रभावित

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच-रतलाम खंड में दोहरीकरण कार्य एवं सीआरएस निरीक्षण के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। दोहरीकरण के लिए हर्कियाखाल से मल्हारगढ़ के मध्य ब्लॉक लिया गया है। आज १९ फरवरी को हर्कियाखाल-मल्हारगढ़ खंड का सीआरएस निरीक्षण किया जाएगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रभावित ट्रेनें
उज्जैन-चित्तौडग़ढ़ मेमू (69231): 21 फरवरी तक रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और रतलाम-चित्तौडग़ढ़ के मध्य निरस्त रहेगी।
चित्तौडग़ढ़-उज्जैन मेमू (69232): 21 फरवरी तक रतलाम स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा चित्तौडग़ढ़-रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी।
उदयपुर सिटी-मंदसौर पैसेंजर (59836): 18 व 19 फरवरी को नीमच स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नीमच-मंदसौर के मध्य निरस्त रहेगी।
मंदसौर-कोटा पैसेंजर (59834): 18 व 19 फरवरी को नीमच स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा मंदसौर-नीमच के मध्य निरस्त रहेगी।
कोटा-मंदसौर पैसेंजर (59833): 18 फरवरी को नीमच स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नीमच-मंदसौर के मध्य निरस्त रहेगी।
मंदसौर-उदयपुर सिटी पैसेंजर (59835): आज 19 फरवरी को नीमच स्टेशन से चलेगी तथा मंदसौर-नीमच के मध्य निरस्त रहेगी।
यात्रियों के लिए सूचना
ट्रेनों के ठहराव, आगमन/प्रस्थान समय सहित अन्य अद्यतन जानकारी के लिए यात्रीगण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
हर्कियाखाल-मल्हारगढ़ खंड का निरीक्षण आज
उज्जैन। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के तहत नीमच-रतलाम दोहरीकरण कार्य में हर्कियाखाल से मल्हारगढ़ खंड (किमी 254.869 से 267.852) के बीच लगभग 13 किमी के दोहरीकरण कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। इस नवीन दोहरीकृत रेल खंड का निरीक्षण एवं गति परीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त पश्चिम परिमंडल मनोज अरोड़ा आज बुधवार को करेंगे। परीक्षण के दौरान तीव्र गति से ट्रेन चलाकर ट्रैक की क्षमता की जांच की जाएगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर्कियाखाल-मल्हारगढ़ रेल खंड के आसपास न जाएं और न ही पशुओं को वहां जाने दें। आवागमन के लिए रेलवे समपार फाटकों, अंडरपास अथवा ओवरब्रिजों का ही उपयोग करें।
महाकुंभ मेला 2025… रेलवे ने इन ट्रेनों को किया प्रभावित
उज्जैन। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल में महाकुंभ मेला-2025 के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली के दो ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है।
प्रभावित ट्रेन
ट्रेन संख्या 14115 (डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस)
प्रभावित अवधि: 18 से 27 फरवरी
परिवर्तन: यह ट्रेन खजुराहो स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और खजुराहो से प्रयागराज के मध्य निरस्त रहेगी।
ट्रेन 14116 (प्रयागराज-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस)
प्रभावित अवधि: 19 से 28 फरवरी
परिवर्तन: यह ट्रेन खजुराहो से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और प्रयागराज से खजुराहो के मध्य निरस्त रहेगी।
ट्रेन संख्या 22912 (हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस)
प्रभावित तिथि: 20 फरवरी
परिवर्तन: यह ट्रेन निरस्त रहेगी।