Advertisement

ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के उदयपुर-मावली खंड में राणाप्रतापनगरएवं देबारी स्टेशनों के मध्य समपार संख्या-72 पर प्रस्तावित ब्लॉकके कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेने प्रभावित होगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

ब्लॉक के कारण 11 अप्रैल को मंदसौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 05835 मंदसौर-उदयपुर सिटी स्पेशल मावली तक जाएगी तथा मावली से उदयपुर सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।11 अप्रैल को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 05836 उदयपुर सिटी मंदसौर स्पेशल, मावली स्टेशन से चलेगी तथा उदयपुर सिटी से मावली के मध्य निरस्त रहेगी।

 

पुणे से निजामुद्दीन तक स्पेशल ट्रेन

Advertisement

ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए रतलाम मंडल से होकर पुणे से निजामुद्दीन के मध्य स्पेशल ट्रेन के दोनों दिशाओं में कुल 24 फेरों का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 01491 पुणे निजामुद्दीन स्पेशल 12 अप्रैल से 28 जून तक पुणे से प्रति शुक्रवार को 17.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन (06.45/06.50, शनिवार) होते हुए शनिवार को 16.45 बजे निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01492 निजामुद्दीन पुणे स्पेशल 13 अप्रैल से 29 जून तक निजामुद्दीन से प्रति शनिवार को 22.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन (07.30/07.35, रविवार) होते हुए रविवार को 23.55 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में लोनावाला, कल्याण, बसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर एवं मथुरा स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, 11 स्लीपर एवं 4 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

Advertisement

दोहरीकरण कार्य से ट्रेन निरस्त

पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी- सिंगरौली खंड में दोहरीकरणकार्य हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने निरस्त रहेगी। रेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल को मदार जंक्शन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन कोलकाता एक्सप्रेस11 एवं 18 अप्रैल को कोलकाता से चलने वाली गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता मदार जंक्शन एक्सप्रेस 12 एवं 19 अप्रैल को संतरागाछी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी अजमेर एक्सप्रेस 14 एवं 21 अप्रैल को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18010 अजमेर संतरागाछी एक्सप्रेस 10 एवं 17 अप्रैल, 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद कोलकाता एक्सप्रेस,13 एवं 20 अप्रैल, 2024 को कोलकाता से चलने वाली गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

Related Articles