Advertisement

रतलाम मंडल से चलने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा असर, यात्रियों को होगी असुविधा

दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्लहारशाह खंड में ब्लॉक लिया जा रहा है। इससे अनेक ट्रेन प्रभावित होने वाली है। प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेने पर भी असर होगा।

निरस्त ट्रेनें

Advertisement

23 जून, से 07 जुलाई, तक मैसूरू से चलने वाली गाड़ी संख्या 12967 मैसूरू जयपुर एक्सप्रेस। 21 जून, से 05 जुलाई, तक जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12968 जयपुर मैसूरू एक्सप्रेस। 27 जून, से 06 जुलाई तक मैसूरू से चलने वाली गाड़ी संख्या 12975 मैसूरू जयपुर एक्सप्रेस।

24 जून, से 03 जुलाई तक जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12976 जयपुर मैसूरू एक्सप्रेस। 27 जून एवं 04 जुलाई, को भागत की कोठी से चलने वाली गाड़ीसंख्या 22673 भगत की कोठी मन्नारगुड़ी एक्सप्रेस। 24 जून एवं 01 जुलाई को मन्नारगुड़ी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22674 मन्नारगुड़ी भगत की कोठी एक्सप्रेस। 20 जून से 04 जुलाई तक मदुरै से चलने वाली गाड़ी संख्या 22631 मदुरै बीकानेर एक्सप्रेस।

Advertisement

23 जून से 07 जुलाई तक बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22632 बीकानेर मदुरै एक्सप्रेस 24 जून एवं 01 जुलाई को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22645 इंदौर कोच्चुवेली एक्सप्रेस। 22 एवं 29 जून, 2024 को कोच्चुवेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 22646 कोच्चुवेली इंदौर एक्सप्रेस। 22 एवं 29 जून को हिसार से चलने वाली गाड़ी संख्या 09715 हिसार तिरुपति स्पेशल एक्सप्रेस। 25 जून एवं 02 जुलाई को तिरुपति से चलने वाली गाड़ी संख्या 09716 तिरुपति हिसार स्पेशल एक्सप्रेस।

Related Articles