जयपुर स्टेशन पर ब्लॉक से ट्रेनें होंगी प्रभावित

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के जयपुर स्टेशन पर विकास कार्यों के लिए ब्लॉक प्रस्तावित किया गया है। इसके कारण आने वाले दिनों में रतलाम मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेन प्रभावित होगी। इसके लिए रतलाम मंडल ने शेड्यूल जारी किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रभावित ट्रेनें

01 जून से 03 अगस्त तक हैदराबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद हिसार एक्सप्रेस वाया फुलेरा-रिंगस चलेगी, इस दौरान ट्रेन का रेनवाल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है।
04 जून से 06 अगस्त तक हिसार से चलने वाली गाड़ी संख्या 17019 हिसार हैदराबाद एक्सप्रेस वाया रिंगस-फुलेरा चलेगी, इस दौरान ट्रेन का रेनवाल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है।
04 जून से 06 अगस्त तक रामेश्वरम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20497 रामेश्वरम फिरोजपुर एक्सप्रेस वाया फुलेरा- रिंगस चलेगी।
01 जून से 03 अगस्त तक फिरोजपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20498 फिरोजपुर रामेश्वरम एक्सप्रेस वाया फुलेरा- रिंगस चलेगी।
दो ट्रेनों का अस्थाई विस्तार
06 जून से 01 अगस्त तक गाड़ी संख्या 22175 नागपुर जयपुर एक्सप्रेस खातीपुर स्टेशन तक जाएगी।
07 जून से 02 अगस्त तक गाड़ी संख्या 22176 जयपुर नागपुर एक्सप्रेस खातीपुरा स्टेशन से चलेगी।








