Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन जिले के सीएसपी, डीएसपी और एसडीओपी के भी स्थानांतरण

उज्जैन जिले के सीएसपी, डीएसपी और एसडीओपी के भी स्थानांतरण

डीएसपी स्तर के 252 अधिकारियों के तबादले

उज्जैन। राज्य शासन ने डीएसपी स्तर के 252 अधिकारियों के तबादलें किए है। इसमें उज्जैन उज्जैन जिले के सीएसपी,डीएसपी और एसडीओपी शामिल है।

राज्य शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार राजाराम अवास्या एसडीओपी तराना से डीएसपी डीआईजी कार्यालय उज्जैन,रविंद्र कुमार बोयट एसडीओपी बडऩगर से एसडीओपी मंूदी,हरिनारायण बाथम डीएसपी यातायात उज्जैन से डीएसपी यातायात देवास,विक्रम सिंह कनपुरिया डीएसपी यातायात ग्वालियर से डीएसपी यातायात उज्जैन,विनोद पाण्डेय सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा जोन-3 एवं 4 नगरीय पुलिस भोपाल से डीएसपी लाइन उज्जैन,सुनील कुमार वरकडे एसडीओपी बेगमगंज रायसेन से एसडीओपी महिदपुर उज्जैन,सुमित अग्रवाल सहायक हॉकफोर्स से सीएसपी जीवाजीगंज उज्जैन,

भविष्य भास्कर एसडीओपी बेरछा से एसडीओपी तराना उज्जैन,सुरभि मीणा सीएसपी जीवाजीगंज उज्जैन से सहायक पुलिस आयुक्त डाटा विश्लेषण नगरीय पुलिस जिला इंदौर,बृजेश श्रीवास्तव सीएसपी बुरहानपुर से सीएसपी नागदा जिला उज्जैन,दीपिका शिंदे डीएसपी अजाक रतलाम से सीएसपी माधवनगर उज्जैन,योगेश सिंह तोमर डीएसपी एसटीएफ पुलिस मुख्यालय भोपाल से डीएसपी अपराध उज्जैन,महेंद्र सिंह परमार डीएसपी अजाक पुलिस मुख्यालय भोपाल से एसडीओपी बडऩगर उज्जैन स्थानांतरित किए गए है।

आबकारी विभाग में अधिकारी इधर से उधर

राज्य शासन ने आबकारी विभाग में अधिकारियों के तबादले किए है। डॉ. अंशुमन सिंह चढ़ार को उपायुक्त आबकारी संभागीय उडनदस्ता उज्जैन से जिला आबकारी अधिकारी जिला बैतूल, विनोद खटीक प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी जिला बैतूल से उपायुक्त आबकारी संभागीय उडनदस्ता उज्जैन स्थानांतरित किया। एससी चौधरी सहायक जिला आबकारी अधिकारी बुरहानपुर से उज्जैन भेजे गए है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर