Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
उज्जैन में दर्दनाक हादसा: पिता ने तीन मासूम बेटियों के साथ ट्रेन से कटकर की आत्महत्या
Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन में दर्दनाक हादसा: पिता ने तीन मासूम बेटियों के साथ ट्रेन...

उज्जैन में दर्दनाक हादसा: पिता ने तीन मासूम बेटियों के साथ ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

बाइक को खड़ाकर बच्च्यिों के साथ ट्रेन के सामने कूदा

उज्जैन।अज्ञात कारणों के चलते एक पिता ने बुधवार सुबह तीन मासूम बेटियों के साथ टे्रन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल के बाद शिनाख्त हुई है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस इसे घरेलू कलह का मामला मानकर आत्महत्या के तौर पर जांच कर रही हैं।

नागदा की ओर जाने वाले रेलवे टे्रक के नईखेड़ी क्षेत्र में तीन बालिका और एक पुरूष का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जीआरपी सहित भैरवगढ़ पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद कुछ लोगों ने घटना स्थल और शव के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए।

WhatsAp 11zon

तो पता चला कि मृतक का नाम रवि पिता तोलाराम पांचाल है और यह चक के समीप गोयला गांव का मूल निवासी है। वहीं तीन बेटी अनामिका (16) अनुष्का (11) और आराध्या (9) है। घटना स्थल से गांव दूर नहीं हैं। जैसे ही गांव में वीडियो और फोटो पहुंचे तो परिजनों ने प्रारंभिक तौर पर शिनाख्त कर पुलिस से संपर्क किया। रवि वर्तमान में बापू नगर में पत्नी और तीन बच्चियों के साथ रहता था। परिजनों ने बताया कि सुबह वह किसी काम पर जाने का कहकर निकला था।

FF571010 B597 4BA8 83A3 0C2367A21A26

ट्रेक के करीब सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल एमपी-13-ईपी-8073 मिली है। इसके पास से दो स्कूली बैग भी जमीन पर पड़े मिले हैं। पुलिस का कहना है कि रवि अपनी तीन बच्चियों को लेकर यहां पहुंचा होगा और टे्रन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।

विवाद की बात सामने आई

सूत्रों के अनुसार रवि कुछ दिनों पहले एक अन्य महिला के साथ घर से चला गया था। उसे परिजन समझाबुझाकर घर लेकर आए थे। इस वजह से घर में विवाद होते रहते थे।

5616 11zon

आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद भी हो सकता है। भैरवगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के साथ परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शवों को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर