Advertisement

इंदौर-भोपाल से लेकर मुंबई-सूरत दिल्ली तक का सफर होगा महंगा

रेलवे ने साल में दूसरी बार बढ़ाया किराया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

चतुराई: 215 किलोमीटर की लिमिट सिर्फ पैसेंजर ट्रेन पर, मेल एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन पर नहीं

 

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। रेलवे ने साल में दूसरी बार किराया बढ़ा दिया है। किराया बढ़ाने में रेलवे ने थोड़ी चतुराई दिखाई है। उसने हवाला दिया है कि 215 किलोमीटर की दूरी से आगे जाने पर ही किराया वृद्धि लागू होगी। हालांकि यह ऐलान करते समय उसने यह छिपा लिया कि 215 किलोमीटर की सीमा पैसेंजर(लोकल) ट्रेन के लिए है, मेल-एक्सप्रेस और सुपरफॉस्ट के लिए नहीं। ऐसे में अगर आप मेल-एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन से एक किलोमीटर की यात्रा भी करते हैं तो बढ़ा किराया आपकी जेब हल्की कर देगा। ताजा फैसले से मेल-एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेन से मुंबई, दिल्ली के साथ इंदौर, भोपाल का सफर भी महंगा होगा। रेलवे का बढ़ा किराया 26 दिसंबर से लागू होगा। इससे पहले 1 जुलाई को रेलवे ने किराया बढ़ाया था।

Advertisement

उज्जैन से कितना महंगा होगा इंदौर व भोपाल का सफर

पैसेंजर ट्रेन : उज्जैन-इंदौर – 25 फतेहाबाद होते हुए -35 रुपए देवास से जाने पर

Advertisement

उज्जैन-भोपाल- 45 रुपए

मांगलिया के पास रोड अंडर ब्रिज का लोकार्पण

उज्जैन। उज्जैन-इंदौर रेलवे ट्रेक के मांगलिया गांव-लक्ष्मीबाई नगर रेलखंड में अंडर ब्रिज संख्या 29-ए का लोकार्पण किया गया।जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी तथा राज्यसभा सांसद डॉ. कविता पाटीदार इस मौके पर उपस्थित थे।
अंडर ब्रिज निर्माण से आसपास के क्षेत्रों में रहने वालों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी और यातायात सुगम होगा। इस मौके पर मंडल डीआरएम अश्वनी कुमार सहित मंडल के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

मेल-एक्सप्रेस और सुपरफास्ट

1.  इंदौर जाने के लिए दो रास्ते हैं। मेल-एक्सप्रेस से साधारण श्रेणी में फतेहाबाद होते हुए 45 रुपए किराया लगता है। अब यह बढ़कर 47 रुपए हो जाएगा। सुपरफास्ट में अभी 60 रुपए लगते हैं यह बढ़कर 62 हो जाएंगे। इसी तरह देवास होते हुए मेल एक्सप्रेस से जाने पर साधारण क्लास से इंदौर जाने में 60 रुपए लगते हैं। अब यह बढ़कर 62 रुपए हो जाएंगे। इसी तरह सुपरफास्ट ट्रेन में 75 के बजाय 77 रुपए किराया लगेगा।

2.  उज्जैन से भोपाल साधारण श्रेणी से जाने पर मेल-एक्सप्रेस में अभी 75 रुपए लगते हैं। यह राशि अब बढ़कर 79 रुपए हो जाएगी। इसी तरह सुपरफास्ट में यह किराया 90  रुपए से बढ़कर 105  रुपए हो जाएगा।

इंदौर-भोपाल पर क्यों असर
इंदौर और भोपाल के बीच पैसेंजर ट्रेनों की संख्या कम हैं। इन दोनों शहरों के बीच चलने वाली ट्रेनों में अधिकतर मेल-एक्सप्रेस और सुपरफास्ट हैं। इन ट्रेनों में किसी भी श्रेणी में यात्रा करने पर बढ़ा किराया लागू हो जाएगा, ऐसे में यात्रियों की जेब हल्की हो जाएगी।

उज्जैन से अन्य शहर में किस तरह बढ़ेगा किराया

Related Articles