पेयजल व्यवस्था के लिए स्थापित होंगे ट्रीटमेंट प्लांट

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नगर निगम का विशेष सम्मेलन निगम अध्यक्ष कलावती यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसमें सिंहस्थ जलप्रदाय योजनांतर्गत निविदा जारी करने संबंधित प्रकरण पर सर्वानुमति स्वीकृति प्रदान की गई।

योजना के तहत शहर में तीन स्थानों हरियाखेड़ी में 100 एमएलडी, गऊघाट में 50 एवं 30 एमएलडी तथा अंबोदिया में 70 एमएलडी क्षमता के ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए जाएंगे। पूर्व में संचालित ट्रीटमेंट प्लांटों का रिनोवेशन होगा, 17 उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण किया जाएगा। गंभीर डेम एवं क्षिप्रा नदी पर इंटेकवेल का निर्माण होगा।

साथ ही अन्य कार्य भी किए जाएंगे। राज्य शासन द्वारा प्रस्तावित बजट में सिंहस्थ के लिए 2 हजार करोड़ का प्रावधान रखने पर सीएम के प्रति निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने प्रसन्नता व्यक्त की। सम्मेलन में महापौर मुकेश टटवाल, नेता प्रतिपक्ष रवि राय सहित एमआईसी सदस्यों एवं पार्षदगणों ने सुझाव प्रस्तुत किए।

Share This Article