Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारएमआर-5 से नहीं हट रहा ट्रेंचिंग ग्राउंड, नागरिकों की परेशानी बरकरार

एमआर-5 से नहीं हट रहा ट्रेंचिंग ग्राउंड, नागरिकों की परेशानी बरकरार

लोगों ने कहा- मकान बेचने तक की नौबत आ गई

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कार्यालय से जारी हुआ पत्र…

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। एमआर-5 रोड पर बने ट्रेंचिंग ग्राउंड को रहवासी क्षेत्र से दूर शिफ्ट किए जाने को लेकर नगर निगम की बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। ऐसे में गंदगी, बदबू और धुुएं को लेकर आस पास नागरिकों की परेशानी बरकरार है।

जबकि इस संबंध में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कार्यालय से भी नगर निगम उज्जैन को एल्टीमेटम मिल चुका है। बावजूद इसके न तो ट्रेचिंग ग्राउंड यहां से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया और ना ही खुले में कचरा जलाना बंद हो सका।

गौरतलब है कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री के कार्यालय से नगर निगम आयुक्त को 11 फरवरी-2023 को पत्र के माध्यम से इस समस्या का निराकरण करने के लिए पत्र लिखा गया था। इसमें एमआर-5 रोड पर स्थापित ट्रेचिंग ग्राउंड को रहवासी क्षेत्र से दूर किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कही गई थी। ताकि ट्रेंचिंग ग्राउंड में फेंके जाने वाले कचरे व खुले में कचरा जलाने के कारण आसपास के रहवासियों को हो रही परेशानियों का निराकरण हो सके। बावजूद इसके वांछित कार्रवाई नहीं की गई। अब मामले में एक बार फिर से नगरीय विकास एवं आवास मंत्री के कार्यालय से नगर निगम आयुक्त को पत्र जारी किया गया है।

खुले में कचरा जलाने पर एनजीटी का प्रतिबंध

खुले में कचरा जलाने पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर हजारों रुपए का जुर्माना लगाने का प्रावधान है। एनजीटी के मुताबिक अनुसार कचरा एवं अन्य सामग्री जलाना न केवल वायु प्रदूषण का स्रोत है। साथ ही यह कई गंभीर बीमारियों का कारक भी बन सकता है।

इस संबंध में अफसरों से समीक्षा कर जल्द ही कुछ हल निकाला जाएगा, ताकि रहवासियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
-मुकेश टटवाल, महापौर उज्जैन

यह पीड़ा है रहवासियों की…

एमआर-5 रोड स्थित शीतल नगर निवासी प्रिंस मालवीय ने बताया कि हमने करीब दो साल पहले यहां मकान खरीदा था, उस समय यहां पर सब ठीक था, ट्रेंचिंग ग्राउंड पर केवल कचरा डंप किया जाता था, फिर धीरे-धीरे यहां कचरा जलाने लगे, जिसके कारण बदबू और सांस की तकलीफ होने लगी। अब तो स्थिति यह है कि आए दिन कचरा जलाने के कारण क्षेत्र में जहरीला धुंआ छाया रहता है।

शीतल नगर निवासी सुनील शर्मा ने बताया कि मामले में सीएम हेल्प लाइन से लेकर अधिकारियों तक को समस्या बता चुके है लेकिन ट्रेंचिंग ग्राउंड को यहां से शिफ्ट नहीं किया जा रहा है। अब तो शायद यहां से मकान बेचकर ही जाना पड़ेगा। ट्रेचिंग ग्राउंड रहवासी क्षेत्र के पास होने के कारण पूरे यहां रहने वाले को बदबु का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेंचिंग ग्राउंड को यहां से शिफ्ट किया जाए तो लोगों को राहत मिल सकती है।

कई बार कर चुके हैं विरोध

एमआर-5 रोड पर तिरूपति एवेन्यू, खंडेलवाल नगर, रतन एवेन्यू, शीतल नगर सहित एक दर्जन से ज्यादा कॉलोनियां बस गई है और बड़ी संख्या में लोग निवासरत है। इस रोड पर ही बने ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरा डाले जाने को लेकर के इन सभी कालोनियों के लोग पहले भी विरोध कर चुके हैं। करीब एक साल पहले स्थानीय लोग इसे विरोध में सड़क पर उतर आए थे। इसके बाद भी यहां कचरा डाला जाना बंद नहीं किया गया। जिससे अभी भी लोगों में काफी रोष है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर