सड़क पर बिना कपड़ों के दौड़ते वीडियो वायरल
अक्षरविश्व न्यूज . मुंबई महाराष्ट्र के बीड जिले में एक आदिवासी महिला का सड़क पर बिना कपड़ों के दौड़ते वीडियो वायरल हो रहा है। आरोप है कि जमीनी विवाद में रविवार (15 अक्टूबर) को महिला को निर्वंत्र कर मारपीट की गई।
भाजपा विधायक सुरेश धस की पत्नी प्राजक्ता पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है। आदिवासी महिला ने विधायक की पत्नी सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्जं कराया है। महिला ने बताया कि भाजपा विधायक की पत्नी अपने गुंडों की मदद से उनकी पुश्तैनी जमीन हड़पना चाहती हैं। जिस जमीन पर प्राजक्ता धस दावा कर रही है।
चारा लाने के दौरान महिला के साथ बर्बरता की
आदिवासी महिला के मुताबिक, घटना के दिन वह अपने पति और बहू के साथ खेत से जानवरों के लिए बैलगाड़ी में चारा लाने गई थी तभी राहुल जगदाले और रघु पवार वहां आये और दोनों महिला के साथ मारपीट करने लगे। खुद का बचाव करने के लिए महिला हाथापाई करने लगी।