मंदिर में रात को सुंदरकांड कर वहीं सो गया था
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:देवासरोड़ पर सड़क पार कर रहे होमगार्ड सैनिक को सुबह करीब 6 बजे ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। माधव नगर पुलिस ने शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। किशोर पिता नाथूलाल मालवीय निवासी माधव नगर कंट्रोल रूम होमगार्ड सैनिक था।
रात को पुलिस लाइन स्थित मंदिर में प्रति शनिवार को होने वाले सुंदरकांड पाठ में शामिल होने किशोर पहुंचा था और रात को मंदिर में ही सो गया। सुबह करीब 6 बजे वह मंदिर से उठकर पैदल ही लाइन के सामने देवास रोड़ पर सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
राहगिरों की सूचना पर पुलिस ने शव को पीएम के लिये अस्पताल पहुंचाया और शिनाख्ती के प्रयास शुरू किये। अस्पताल पहुंचकर शव की शिनाख्त किशोर के भाजे श्याम ने की। उसके साथी होमगार्ड सैनिकों ने बताया कि किशोर अविवाहित था। उसकी एक दिव्यांग बहन राधा साथ रहती थी।
बाइक और कार की टक्कर में 1 की मौत
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन
बाइक पर सवार होकर तीन दोस्त सांवरिया सेठ दर्शन करने जा रहे थे जिन्हें देर रात कार चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में 1 युवक की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त घायल हुआ है। मनोज पिता छीतूलाल 25 वर्ष निवासी रूपाखेड़ी माकड़ोन अपने दोस्त भूपेन्द्र और मुकेश के साथ बाइक से सांवरिया सेठ दर्शनों के लिये जा रहा था। रात करीब 9 बजे उनकी बाइक को कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में मनोज की मृत्यु हो गई जबकि उसका दोस्त भूपेन्द्र घायल हुआ जिसका अस्पताल में उपचार जारी है।