Advertisement

सेना की ट्रेन में रखे ट्रक में उज्जैन स्टेशन पर आग लगी

मुख्य प्लेटफॉर्म की थ्रू लाइन में हुई घटना से कुछ देर अफरा-तफरी, प्लेटफॉर्म खाली कराकर यात्रियों को अंदर आने से रोका

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 व 2 के बीच रविवार सुबह आग लगने की घटना से अफरातफरी मच गई। हालांकि तुरंत ही स्थिति पर काबू पा लिया गया। रेलवे का कहना है कि घटना से ट्रेन ट्रैफिक भी प्रभावित नहीं हुआ है।

घटना रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। प्लेटफॉर्म नंबर 1 व 2 के बीच की थ्रू लाइन से सेना की स्पेशल ट्रेन गुजर रही थी। ट्रेन की बोगी में सेना के ट्रक लोड थे जो तिरपाल से ढंके थे। जब ट्रेन यहां खड़ी थी तब तिरपाल में आग की लपटे उठने लगी। घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन का बचाव दल सक्रिय हुआ और ताबड़तोड़ फायर ब्रिगेड व अन्य उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया।

Advertisement

इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 1 व 2 पर मौजूद यात्रियों को वहां से हटाया और बाहर से आने वाले यात्रियों को गेट पर रोक लिया गया। करीब आधे घंटे में सबकुछ सामान्य हो गया। इसी बीच चर्चा थी कि ओएचई लाइन से ट्रक के टच होने से आग लगी है। हालांकि रेलवे ने इसकी पुष्टि नहीं की है। रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि सेना की स्पेशल ट्रेन में लोडेड ट्रक में ही कोई ज्वलनशील पदार्थ था जो आग का कारण रहा है। इस बारे में सेना को सूचना दे दी है। मीणा ने बताया कि सेना का मामला होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से कुछ नहीं कहा जा सकता। घटना पर तुरंत काबू पा लिया था और इससे ट्रैफिक भी प्रभावित नहीं हुआ है।

Advertisement

Related Articles