युवती वन स्टॉप सेंटर और युवक हवालात में, पुलिस ने दर्ज किया केस
भिलाई का सैफ उज्जैन में आकर सेफ नहीं निकल सका, धर लिया पुलिस ने
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। एक युवक युवती के साथ कोट मोहल्ला महाकाल घाटी की होटल में रूम लेने पहुंचा। मैनेजर ने दोनों के आईडी व मोबाइल नंबर लिए और रूम दे दिया। जब युवक के मोबाइल नंबर पर मैनेजर ने कॉल किया तो ट्रू कॉलर पर मुस्लिम नाम दिखा। इसकी सूचना महाकाल थाने व हिंदूवादी संगठन को दी। पुलिस ने दोनों को पकड़ा और थाने लाकर केस दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि सतीगेट निवासी स्कंददास पिता राजकुमार की रिपोर्ट पर भिलाई दुर्ग निवासी सैफ एहमद पिता नाजिर एहमद के खिलाफ अपनी पहचान छुपाकर होटल में ठहरने की धारा 319-2, 3-2 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार सैफ एहमद अपने साथ स्वैच्छा तिवारी नामक युवती को लेकर कमीशन एजेंट के माध्यम से कोट मोहल्ला महाकाल घाटी स्थित होटल एकलव्य पहुंचा था।
उसे मैनेजर अर्जुन पंवार ने रूम का किराया 1800 रुपए बताया। सैफ एहमद ने रूम में ठहरने की बात कही और अपना आईडी जिस पर प्रकाश गुप्ता नाम लिखा था वह दिया। युवती के आईडी में स्वैच्छा तिवारी नाम दर्ज था। दोनों के आईडी व मोबाइल नंबर लेकर मैनेजर ने उन्हें रूम में पहुंचा दिया। मैनेजर अर्जुन ने जब प्रकाश गुप्ता के मोबाइल पर कॉल किया तो ट्रू कॉलर पर सैफ एहमद नाम आया। उसने तत्काल महाकाल थाने और हिंदूवादी संगठन को इसकी सूचना दी।
पुणे में जॉब, महाकाल मंदिर दर्शन करना थे
पुलिस ने बताया कि सैफ एहमद के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। युवती को वन स्टॉप सेंटर भेजकर उसके परिजनों को सूचना दी गई है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह पुणे में जॉब करती है। वहां जाने से पहले महाकालेश्वर मंदिर दर्शन की इच्छा थी। सैफ एहमद से फोन पर बातचीत हुई तो वह भी मेरे साथ आ गया। हम एक दूसरे को पहचानते हैं।
कमीशन एजेंट्स ने दिया था फर्जी आईडी
पुलिस ने बताया कि कमीशन पर होटलों में रूम उपलब्ध कराने वाले युवक रणवीर और धीरज ने सैफ एहमद को प्रकाश कुमार गुप्ता नाम की फर्जी आईडी उपलब्ध कराई थी। अब दोनों युवकों की तलाश की जा रही है। कमीशन एजेंट महाकाल मंदिर के आसपास स्थित होटलों में सक्रिय रहकर फर्जी तरीके से लोगों को होटलों में रूम दिलाने का काम कर रहे हैं। पुलिस अब ऐसे कमीशन एजेंटों की सर्चिंग करेगी।