टेलीविजन पर बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में शकुनि मामा की प्रतिष्ठित भूमिका निभाने वाले दिग्गज अभिनेता गुफी पेंटल का सोमवार सुबह निधन हो गया।
अभिनेता को 31 मई को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका किडनी और दिल से जुड़ी बीमारियों का इलाज चल रहा था। उनका इलाज अंधेरी वेस्ट के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में चल रहा था।पेंटल 78 वर्ष के थे जब उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार सोमवार शाम 4 बजे उनके अंधेरी स्थित आवास पर होगा।
गूफी ने 1975 में ‘रफू चक्कर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। 80 के दशक में वे कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आए। हालांकि, गूफी को असल पहचान 1988 में बीआर चोपड़ा के सुपरहिट शो ‘महाभारत’ से मिली थी। शो में उन्होंने शकुनि मामा का किरदार निभाया था। गूफी आखिरी बार स्टार भारत के शो ‘जय कन्हैया लाल की’ में नजर आए थे।