Advertisement

जूना सोमवारिया में टीवी व्यापारी की घर के अंदर चाकुओं से गोदकर हत्या

घर में छुपा था बदमाश, मॉर्निंग वॉक से लौटते ही हमला किया, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन जूना सोमवारिया क्षेत्र में रहने वाले टीवी व्यापारी की अज्ञात बदमाश ने घर के अंदर ही चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। खास बात यह कि बदमाश शटर का ताला खोलकर पहले से ही घर में छुपा बैठा था और व्यापारी के मॉर्निंग वॉक से घर में घुसते ही उसने चाकू से हमला किया। सूचना मिलने पर जीवाजीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश शुरू की है।

 

मिश्रीलाल राठौर पिता भेरूलाल 45 वर्ष निवासी जूना सोमवारिया पुरानी टीवी खरीदी, बिक्री का व्यापार करते थे और रोजाना सुबह 7 बजे के आसपास मॉर्निंग वॉक पर जाते थे। आज सुबह भी वह मॉर्निंग वॉक पर गये थे। चैनल गेट का ताला खोलकर घर से निकलने के बाद उन्होंने चैनल पर फिर से ताला लगाया और चाबी नीयत स्थान पर रखी थी।

Advertisement

मिश्रीलाल ने मॉर्निंग वॉक से घर लौटते समय रास्ते में जूस पीया और परिचितों से नमस्कार भी की और करीब 8 बजे घर में प्रवेश किया। तभी पहले से घर में छुपे बैठे युवक ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिये। शोर सुनकर परिजन उनकी तरफ भागे तब तक बदमाश चैनल गेट के रास्ते से ही चाकू हाथ में लिये भाग निकला। मिश्रीलाल के बेटे लोकेश ने बताया कि पिता को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हत्या के कारणों से परिजन अनजान

Advertisement

मिश्रीलाल राठौर की हत्या के पीछे बदमाश का क्या मकसद रहा इस बात की चर्चा आसपास के लोगों में चल रही थी। उनके परिजनों का कहना है कि मिश्रीलाल मिलनसार व्यक्ति थे। उनका किसी से विवाद भी नहीं था ऐसे में हत्या का क्या कारण हो सकता है यह कोई नहीं जानता। जीवाजीगंज टीआई नरेन्द्र परिहार ने बताया कि घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसमें एक बदमाश चाकू हाथ में लिये भागता दिख रहा है। उस बदमाश को परिजन नहीं पहचानते। फुटेज के आधार पर ही उसकी तलाश शुरू की गई है।

Related Articles