देशी प्लेन शराब के 565 क्वार्टर 30 केन बीयर के साथ दो गिरफ्तार

नशा के खिलाफ अभियान: नानाखेड़ा पुलिस की दो कार्रवाई
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एक्टिवा पर विमल के थैले में तस्कर लाया था शराब
पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त दो दोपहिया वाहन भी किए जब्त
उज्जैन। नशे के खिलाफ नानाखेड़ा पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाईयों को अंजाम दिया। इसके तहत अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। दरसअल, नानाखेड़ा पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि पीले रंग की टी-शर्ट एवं लोवर पहने हुए एक शख्स इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में एक्टिवा क्र. एमपी 13 डीआर 1570 पर अवैध शराब लेकर खड़ा है। इसके बाद पुलिस टीम कॉलेज परिसर, बॉयज हॉस्टल के सामने वाले रोड पर पहुंची।
जहां पुलिस को देख युवक भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम वैभव पिता मुकेश सिंह (21) निवासी कुशलपुरा बताया। तलाशी में गाड़ी पर दो झोलों में शराब के कार्टन मिले। इसमें एक झोले में देशी प्लेन शराब के 100 और दूसरे झोले से देशी प्लेन शराब के 215 क्वार्टर, इस तरह कुल 315 क्वार्टर बरामद किए। पुलिस ने आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
त्रिवेणी ब्रिज के नीचे से भी पकड़ाया
इसी तरह त्रिवेणी ब्रिज के नीचे जूपिटर क्रमांक एमपी 13 जेडपी 6324 पर किसी को शराब देने के लिए तस्कर खड़ा था। इसकी सूचना मुखबिर से जैसे ही नानाखेड़ा पुलिस को मिली तो दबिश देकर पुलिस ने उसे धरदबोचा। पूछताछ में उसने अपना नाम नीलेश पिता काशीराम धवन (34) निवासी प्रकाश नगर बताया। तलाशी लेने पर गाड़ी की डिक्की और झोले से देशी प्लेन शराब 250 क्वार्टर और बीयर की 30 केन बरामद की गई। उसके पास लाइसेंस नहीं था जिसके बाद आबकारी एक्ट में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
नकबजनी का आरोपी चिमनगंज पुलिस की गिरफ्त में, जेल भेजा

उज्जैन। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने नकबजनी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी हाल ही में जेल से छूटा था और फिर से वारदात करने लगा। उसके कब्जे से चोरी किया मोबाइल और 4 हजार रुपए जब्त किए गए हैं। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। दरअसल, चिमनगंज मंडी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक चोरी के माल के साथ घूम रहा है।
इसके बाद टीआई गजेंद्र पचौरिया के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई जिसने आरोपी अजय पिता बाबूलाल सोलंकी (18) निवासी कुष्ठ बस्ती को गिरफ्तार किया है। उसके पास से मोबाइल और 4 हजार रुपए नकदी जब्त की गई। पूछताछ में पता चला कि आरोपी हाल ही में जेल से छूटा था और उसके बाद फिर से अपराध करने लगा। आरोपी के विरुद्ध पहले से कई प्रकरण दर्ज हैं। उसने २५ सितंबर को एमआर ५ रोड स्थित सुमित ट्रैक्टर शोरूम में चोरी की थी। पुलिस अन्य नकबजनी और चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने के बाद सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जहां से केंद्रीय जेल भैरवगढ़ भेज दिया गया।










