Advertisement

इंजीनियर और ठेकेदार की ‘तकनीकी लड़ाई’ में अंगारेश्वर मंदिर की राह कठिन

रोड बनाने के बाद पीडब्ल्यूडी अफसर ने ली आपत्ति, रोड का काम धीमा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर और ठेकेदार की तकनीकी लड़ाई में अंगारेश्वर मंदिर जाने की राह कठिन हो गई है। दरअसल, मंदिर तक की रोड का काम पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर ने तकनीकी आपत्ति उठाई तो रोड का काम धीमा पड़ गया। इसका खामियाजा देशभर से आ रहे दर्शनार्थियों को भरना पड़ रहा। उन्हें परेशानी की राह से गुजरना पड़ रहा। यही हाल रहा तो पंचकोशी यात्रा के समय विकट स्थिति बन सकती है।

 

दरअसल, अंगारेश्वर मंदिर जाने के लिए मंगलनाथ मंदिर के आगे कमेड़ गांव की ओर जाने वाली रोड से मंदिर तक का रोड अब सीमेंट कांक्रीट से बनाया जा रहा है। रोड बनने तक ब्रिज के नीचे से होकर मंदिर तक का एप्रोच रोड बंद कर दिया गया है। डायवर्टेड रोड कमेड़ गांव के अंदर से बनाया गया है, लेकिन यह काफी संकरा रास्ता है। इस कारण कार जीप जाने में परेशानियां आती हैं। रोड निर्माण के लिए सीधे मंदिर जाने के लिए वैकल्पिक कच्चा रोड भी बनाया गया है, लेकिन घाटी होने के कारण बाहर से आने वाले दर्शनार्थी इस पर चढ़ नहीं पाते।

Advertisement

इंजीनियर बोला काम रोक दो…

सूत्रों के अनुसार मंदिर के पास रोड पर कांक्रीट होने के बाद पीडब्ल्यूडी के एक इंजीनियर ने कहा काम अच्छा नहीं हो रहा, इसलिए इसे फिर से करो। ठेकेदार ने कहा आप जैसा बता रहे वैसा ही कर रहा। फिर भी आप जो चाहते हैं, वो बता दीजिए तो वैसा दूंगा, लेकिन कोई तकनीकी व्यक्ति उपस्थित रहे। इसको लेकर बहस के बाद काम रुक गया।

Advertisement

कलेक्टर ने की बात

अक्षरविश्व ने जनहित और दर्शनार्थियों की परेशानी को देख कलेक्टर नीरजसिंह को मामले की जानकारी दी। कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को काम जल्दी करने का निर्देश दिया। विधायक सतीश मालवीय को भी मामले से अवगत कराया। इस पर काम में तेजी आई।

राजस्थान से मंगाई ओपीसी सीमेंट

रोड का काम करने के लिए ठेकेदार ने राजस्थान से ओपीसी सीमेंट मंगाई है। सीमेंट आने के बाद रोड का काम तेजी से पूरा हो सकेगा।

मशीनरी के कारण काम रुका

आंगरेश्वर मंदिर एप्रोच रोड का काम प्राथमिकता से किया जा रहा है। मशीनरी की कमी के कारण काम में देरी होने की बात बताई गई थी। मैंने जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया है।
गौतम अहिरवार, ईई पीडब्ल्यूडी

Related Articles