Advertisement

जमीन विवाद में दो भाई झगड़े, एक ने चाकू मारा, दूसरे ने सिर फोड़ दिया

चरक अस्पताल में चल रहा इलाज, पहले भी हो चुका विवाद

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। महिदपुर तहसील के राघवी थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर दो भाई आपस में झगड़ लिए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि बड़े भाई ने छोटे को चाकू मार दिया तो छोटे ने उसका सिर फोड़ दिया। बड़े भाई को चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घायल का नाम नेपाल सिंह पिता मदन सिंह (४८) निवासी डाबीखेड़ी, महिदपुर है। उसने बताया कि उसके पास करीब १५ बीघा जमीन है।

सोमवार को जमीन को लेकर पास में ही रहने वाले छोटे भाई शंभू सिंह ने विवाद किया। गाली-गलौच से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान नेपाल सिंह ने गुस्से में अपने भाई शंभू को चाकू मार दिया, वहीं शंभू ने नेपाल का सिर फोड़ दिया जिससे खून बहने लगा। प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल परिजन नेपाल सिंह को लेकर चरक अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है। नेपाल सिंह ने बताया कि शंभू ने पहले भी विवाद किया लेकिन कभी उसे कुछ नहीं कहा। इस बार बात बढ़ गई। हालांकि, शंभूसिंह को परिजन चरक अस्पताल लेकर नहीं आए। संभवत: उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Advertisement

Related Articles